लगभग 18 दिन पहले शुरू हुए सबसे बड़े The Indian Gadget Awards 2020 में पिछले साल आए बेस्ट गैजेट, बेस्ट इनोवेटिव गैजेट्स के साथ ही बेस्ट ब्रांड को भी शामिल किया गया था जो पूरी साल सुर्खियों में रहे। इस अवॉर्ड की सबसे बड़ी खासियत यब थी कि इसमें 24 कैटगरी में हमारे 30 से ज्यादा जूरी मेंबर्स के लिए विनर्स का चुनाव करना काफी मुश्किल था। हमने इस पोस्ट में सभी 24 कैटेगरी के विनर्स और नॉमिनीज़ की जानकारी दी है। यहां से आप विनर्स और रनरअप रहे गैजेस्ट्स के बारे में जानकारी पूरी जानकारप पा सकते हैं।
Category 1: Laptops
The Indian Gadget Awards 2020 यानि साल का सबसे बड़ा टेक अवाॅर्ड शो। 2020 में किस ब्रांड ने मार्केट पर राज किया और किस मोबाइल ने लोगों को अपना दिवाना बनाया, यह पूरा लेखा जोखा लेकर आया है ‘द इंडियन गैजेट अवाॅर्ड 2020’। सबसे पहले स्मार्टफोंस की ही बात करें तो भारत का मोबाइल बाजार इतना बड़ा है कि अवाॅर्ड शो में एक या दो नहीं बल्कि पूरी 8 कैटेगरी को बनाया गया है। इन कैटेगरी में शामिल थे Best Budget Phone Of 2020, Best Mid Range Phones Of 2020, Best Affordable Flagship 2020, Best Mid Range Camera Phone 2020, Best Selfie Phone Of 2020, Best Camera Phone Of 2020, Best Gaming Phone of 2020 और सबसे अहम व खास Smartphone Of The Year 2020. मोबाइल कैटेगरी के विनर्स और नॉमीनी की लिस्ट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Category 2: Laptops
The Indian Gadget Awards 2020 में हमने इस बार कुछ नई कैटैगरी को भी शामिल किया था। इनमें पहली कैटेगरी लैपटॉप की थी। लैपटॉप सेग्मेंट में तीन अवॉर्ड जूरी मेंबर्स द्वारा बनाए गए। पहला अवार्ड Best Value for Money Laptop 2020 का था। वहीं दूसरा अवॉर्ड Best Gaming Laptop Of 2020 और तीसरा अवॉर्ड Best Laptop of 2020 का रखा गया था। इतने के बाद आप यही जानना चाहेंगे कि फिर विनर कौन हुआ। तो इस लिंक पर क्लिक करके आप लैपटॉप कैटेगरी के सभी नॉमिनी और विजेताओं को देख सकते हैं।
Category 3: Television
नई कैटेगरी में इस बार हमने टेलीवीज़न को भी शामिल किया था। स्मार्टफोन के बाद टीवी इस साल काफी सुर्खियों में रहा। ओटीटी प्लेटफॉर्म और लाइव शो ने तो इसे और भी इंटरेस्टिंग बना दिया। ऐसे में साल 2020 में कई नई कंपनियों ने टीवी सेग्मेंट में कदम रखा और टीवी की इस हलचल में हमने भी इसके लिए दो अवॉर्ड डिजाइन कर दिए। इनमें पहला अवॉर्ड था Best Value for Money TV और दूसरा Best TV of 2020 का। यहां कॉम्पेटिशन काफी टफ था। TV सेग्मेंट के विनर की लिस्ट और नॉमिनी देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Category 4: Wearables
2020 में वियरेबल सेग्मेंट में काफी बूम देखने को मिला। कई नई कंपनियां आई तो कई नए इनोवेशन भी हुए। यही वजह है कि The Indian Gadget Awards 2020 में हमने विरेबल्स के लिए खास कैटेगरी बनाई थी और इसमें 5 अवॉर्ड थे जिनमें पहला अवॉर्ड Best Budget Truly Wireless Earbuds of 2020 का था। दूसरा Best Truly Wireless Earbuds of 2020 का, तीसरा अवॉर्ड Best Smartwatch of 2020 और चौथा अवॉर्ड था Best Fitness Tracker of 2020 का। वियरेबल सेग्मेंट में सैमसंग और एप्पल सहित कई बड़ी कंपनियां शामिल थे और 20 से ज्यादा डिवाइसेज को नॉमिनेट किया किया गया था। आप जरूर जानना चाहेंगे कि कौन सा डिवाइस किस सेग्मेंट में विनर बना तो इसके लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
Category 5: Mobile SoC
इस बार The Indian Gadget Awards 2020 की ख़ासियत है कि हमने मोबाइल के साथ कोर टेक्नोलॉजी को भी काफी तवज्जो दिया है और यही वजह है कि हमने मोबाइल चिपसेट के लिए खास कैटेगरी बनाई थी। इसके तहत दो कैटेगरी शामिल थे जिनमें पहली कैटेगरी Best Flagship Mobile SoC of 2020 की थी और दूसरी Best Mid-range Mobile SoC of 2020 की। इस सेग्मेंट के नॉमिनी और विनर सहित पूरी जानकारी आप यहां क्लिक कर ले सकते हैं।
Category 6: Overall
हमारे इस अवॉर्ड की आखिरी कैटेगरी भी काफी बड़ी थी इसमें हमने इनोवेटिव गैजेट्स से लेकर बेस्ट गैजेट्स और 2020 के बेस्ट ब्रांड तक को चुनने की कोशिश की है। हालांकि यहां भी कॉम्पेटिशन काफी शानदार था और सभी डिवाइस एक दूसरे को काफी टक्कर दे रहे थे।
सबसे पहले बात करते हैं Most innovative gadgets of 2020 के विजेता की। इसमें पांच गैजेट्स को नॉमिनेट किया गया था। लेकिन, विजेता का ताज Samsung Galaxy Z Fold2 के नाम रहा। गैलेक्स जेड फोल्ड 2 5जी स्मार्टफोन दो स्क्रीन और स्लिम बेजल्स के साथ आता है, जिससे फोन की फ्रंट स्क्रीन ज्यादा बड़ी नजर आती है। इसके अलावा LG Wing इस कैटगरी में रनरअप रहा।
वहीं, Best Gadget of 2020 के विजेता का खिताब Apple MacBook Air M1 को मिला। Macbook Air M1 की बात करें तो यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए संस्करण से अलग नहीं है। इसमें क्रिस्टल स्पष्ट डिस्प्ले, टचआईडी और बड़े ट्रैकपैड के साथ उंगली के अनुकूल कीबोर्ड है। वहीं, इस लिस्ट में रनरअप सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 रहा।
इसके अलावा हमने The Indian Gadget Awards 2020 में बेस्ट ब्रांड ऑफ 2020 की एक कैटगरी बनाई थी, जिसमें कुल 6 नॉमिनीज को रखा गया था। 30 से ज्यादा जूरी मेंबर्स ने अपना फैसला सुनाते हुए Apple को इस खिताब का असली हकदार बताया। एप्पल के लिए पिछले साल बेहद ही शानदार रहा। वहीं, इस लिस्ट में दूसरी पोजिशन सैमसंग को मिली।
भारत में हमने पहली बार इस तरह का अनोखा प्रयोग किया जिसमें आपके फैवरेट पब्लिकेशन से लेकर यूट्यूबर्स तक को हम एक प्लेटफॉर्म पर लेकर आए थे। इस प्रयोग में हमें न सिर्फ सफलता मिली बल्कि आपके सहयोग की वजह से नए मुकाम को हासिल कर पाया। इसके लिए 91मोबाइल परिवार तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करता है।