Best Mid-Range Camera Phone of 2020
कम कीमत पर बेहतरीन फोटोग्राफी फीचर्स से लैस इस स्मार्टफोन कैटेगरी में OnePlus Nord, Google Pixel 4a, vivo V20 Pro, Realme X3 Superzoom और Samsung Galaxy M51 को नॉमिनेट किया गया था। एक-दूसरे को तगड़ी टक्कर देते हुए Best Mid-Range Camera Phone of 2020 का अवॉर्ड अपने नाम किया है Google Pixel 4a स्मार्टफोन ने। तो वहीं Vivo V20 Pro स्मार्टफोन इस कैटेगरी का रनर-अप बनकर सामने आया है।
सबसे पहले गूगल पिक्सल 4ए के कैमरा सेग्मेंट की ही बात करें तो फोन का रियर कैमरा सेटअप बैक पैनल के उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जो एचडीआर+, पोर्टरेट मोड, नाईट साईट, ओआईएस और वीडियो स्टेबलाइज़ेशन जैसे फीचर्स से लैस है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Google Pixel 4a 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.81 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं उपरी बाईं ओर पंच-होल मौजूद है। Google Pixel 4a में आलवेज़ ऑन डिसप्ले दी गई है जो एचडीआर और 443पीपीआई सपोर्ट करती है। फोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है जिसके साथ 6 जीबी जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
यहां देखिए Best Affordable Flagship Phone of 2020
गूगल पिक्सल 4ए प्रीलोडेड गूगल असिस्टेंट के साथ आता है जिसके साथ ही लाईव कैपशन सपोर्ट और रियल टाईम ट्रांसस्क्रीप्ट जैसे फीचर्स भी गूगल पिक्सल 4ए में दिए गए हैं। 4जी वोएलटीई के साथ ही फोन में एनएफसी, 3.5एमएम जैक और यूएसबी टाईप सी जैसे फीचर्स मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए जहां बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,140एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।