Best Mid-Range Phone of 2020
टेक जगत के The Indian Gadget Awards 2020 में दूसरी कैटेगरी है Best mid range phones of 2020 की। इस कैटेगरी में OnePlus Nord, Pixel 4a, vivo V20 Pro, Realme X3 Superzoom, Samsung Galaxy M51 और Samsung Galaxy A71 जैसे शानदार स्मार्टफोंस नाॅमिनी थे। सभी फोंस की कड़ी टक्कर के बीच इस कैटेगरी का विजेता बना है OnePlus Nord स्मार्टफोन। वहीं साल के बेस्ट मिडरेंज फोन में Samsung Galaxy M51 को दूसरा स्थान हासिल हुआ है।
OnePlus Nord जहां 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है वहीं Samsung Galaxy M51 में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच सुपर एमोलेड प्लस दी गई है। सैमसंग फोन जहां क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट सपोर्ट करता है वनप्लस नोर्ड में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लाक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करता है।
वनप्लस नॉर्ड में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं, जिसमें से चार रियर पर और दो फ्रंट पर मौजूद हैं। रियर कैमरा सेटअप में Sony IMX586 सेंसर के साथ OIS फीचर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं, सेल्फी के लिए यह फोन 32 मेगापिक्सल SonyIMX616 सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर सपोर्ट करता है।
यहां देखिए Best Budget Phone of 2020
पावर बैकअप के लिए OnePlus Nord में 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,115एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। वहीं Samsung Galaxy M51 में 7,000एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। वनप्लस नॉर्ड की कीमत 24,999 रुपए से शुरू होती है। यह दाम फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं फोन का 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 27,999 रुपए और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपए में लॉन्च हुआ था।