The Indian Gadget Awards 2020 : सेल्फी के शौकिन्स के लिए ये बना है Best Selfie Phone of 2020

Best Selfie Phone of 2020

फोटोग्राफी की बात हो और सेल्फी कैमरे का जिक्र ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। सेल्फी के शौकिन लोगों के लिए ही The Indian Gadget Awards 2020 में अलग से Best Selfie Phone of 2020 कैटेगरी को भी रखा गया था। इस कैटेगरी के नॉमिनी vivo V20 Pro, Apple iPhone 12 Pro Max, Samsung S20 Ultra, OPPO Reno 3 Pro, OnePlus 8 Pro और Pixel 4a स्मार्टफोन थे जिनमें Vivo V20 Pro विनर और Apple iPhone 12 Pro Max रनर-अप रहा है।

वीवो वी20 प्रो स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खायियत इस का कैमरा सेग्मेंट है। फ्रंट सेटअप की बात पहले करें तो यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जिसके साथ एफ/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन के रियर पैनल पर एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस + मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है।

the indian gadget awards 2020 Best Selfie Phone winner Vivo V20 Pro runner up Apple iPhone 12 Pro Max

Vivo V20 Pro 5G को मार्केट में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.44 इंच की बड़ी फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। वीवो वी20 प्रो की स्क्रीन 408पीपीई और 3000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। वीवो का यह फोन 7.39mm पतला है और इसका वज़न 170 ग्राम का है। यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित फनटच ओएस 11 पर लाॅन्च हुआ है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट रन करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए वीवो वी20 प्रो एड्रेनो 620 जीपीयू सपोर्ट करता है।

यहां देखिए Best Mid-Range Camera Phone of 2020

वीवो वी20 प्रो को इंडियन मार्केट में 4,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। फोन बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वीवो वी20 प्रो को 33वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इंडिया में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है 29,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

LEAVE A REPLY