The Indian Gadget Awards 2020 : इस फोन ने लूटी है महफिल और बना है Smartphone of the year 2020

Smartphone of the year 2020

The Indian Gadget Awards 2020 में अगली कैटेगरी है Best Phone of the Year की। यह अवाॅर्ड उस स्मार्टफोन के लिए बना है जो लुक में शानदार और फीचर्स के दमदार रहने के साथ ही अन्य आस्पेक्ट्स में भी पसंद किया गया है। इस कैटेगरी में Apple iPhone 12 Pro Max, Apple iPhone 12, Samsung Note 20 Ultra, OPPO Find X2, Xiaomi Mi 10, OnePlus 8 Pro और Motorola Edge+ नाॅमिनेट हुए थे, जिनमें से iPhone 12 Pro Max विनर और iPhone 12 रनर-अप बना है।

Apple iPhone 12 Pro Max 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है जो 16-कोर न्यूरल इंजन पर काम करने वाले और 5एनएम फेब्रिकेशन पर बने बॉयोनिक ए14 चिपसेट पर रन करता है। इस फोन में 2778 X 1284 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिसप्ले दी गई है। एप्पल ने अपने नए आईफोन को लेटेस्ट आईओएस 12 से लैस कर बाजार में उतारा है।

the indian gadget awards 2020 Smartphone of the year winner Apple iPhone 12 Pro Max runner up Apple iPhone 12

यहां देखिए Best gaming phone of 2020

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/1.6 अपर्चर के साथ आता है। यह सेंसर अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है जो 26एमएम फोकल लेंथ सपोर्ट करता है। नए आईफोन का यह सेंसर OIS फीचर से लैस है। इसी तरह एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 52एमएम फोकल लेंथ के साथ 4एक्स डिजीटल ज़ूम सपोर्ट करता है। यह लेंस भी ओआईएस फीचर के साथ काम करता है। फोन में थर्ड सेंसर एक डेफ्थ सेंसिंग लेंस है जो 12 मेगापिक्सल का ही है।

LEAVE A REPLY