आज आप जूते, कपड़े या बाइक की खरीदारी को लेकर उतने उत्साहित नहीं होते जितने की फोन के लेकर। क्योंकि यह ऐसा डिवाइस है जो सबसे ज्यादा आपके पास होता है। यह वजह है कि आप बिल्कुल ठोक बजाकर फोन पसंद करते हैं। फोन लेने से पहले आप उसके स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और लुक को अच्छी तरह से जांच लेते हैं। पंरतु मैं आपसे पूछूं कि फोन की खरीदारी के बाद सबसे पहले क्या करते हैं या आप फोन की खरीदारी करने जा रहे हैं तो फोन हाथ में आने के बाद सबसे पहले क्या करेंगे तो आपके पास कोई बढ़िया जवाब शायद न हो। तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि यदि आपने नया स्मार्टफोन लिया है या लेने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले क्या करें।
1. फोन की करें जांच
नया फोन लिया है तो वह नए जैसा होना भी चाहिए। इसलिए बॉक्स खुलते ही सबसे पहले फोन को अच्छी तरह से जांचें। कहीं कोई न स्क्रैच लगा हो, कोई टूट फूट या बेंड हो तो तुरंत वापस कर दें। स्क्रैच लगने का आशय यह हो सकता है कि वह रिफब्रिश हो। अर्थात पुराना फोन जिसे साफ सुथरा करके रखा गया हो। इसलिए ऐसे फोन को बिल्कुल न लें। आपके एंडरॉयड फोन में नहीं हो रही है ऐप इंस्टॉल तो ऐसे करें समाधान
2. जांचे बॉक्स एक्सेसरीज
सेल्स पैक के बॉक्स पर अंकित होता है कि इसके अंदर क्या-क्या है। ऐसे में जो भी चीजें अंकित हैं वह फोन में है या नहीं तुरंत जांचें। भले ही कोई छोटा सामान हो यदि नहीं है तो आप न लें क्योंकि आपने फोन के पूरे पैसे अदा किए हैं इसलिए पूरे सामान ही लें। यदि दुकान से लिया है तो वहीं के वहीं वापस कर दें और आॅनलाइन से फोन मंगाया है तो 24 घंटे के अंदर ईमेल या कस्टमर केयर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। यदि आपका फोन खा रहा है ज्यादा रैम तो इस तरह कर सकते हैं समाधान
3. सिम और वाईफाई करें कनेक्ट
एक बार आने जब फोन की बॉडी और एक्सेसिरिज जांच ली है तो तुरंत फोन में सिम लगाएं और फोन को आॅन करें। फोन सेटअप करने के दौरान आप वाईफाई और सिम कार्ड कनेक्ट करें। क्योंकि अक्सर फोन में वाईफाई और सिम कनेक्टिविटी की समस्या देखी जाती है। इसलिए नेटवर्क कनेक्टिविटी को जरूर जांचें।
4. फोन से करें कॉल
सिम और वाईफाई कनेक्ट होने के साथ ही हो सके तो फोन से कॉल करके जांचें। क्योंकि कई फोन में कॉलिंग की समस्या देखी गई है। कुछ में सही से आवाज़ नहीं आती तो कुछ में माइक में समस्या होती है। इसलिए कॉल जरूर करें। जानें लिथियम ऑयन बैटरी के बारे में सबकुछ, कैसे बना और किसने बनाई पहली बैटरी
5. जीमेल करें सेटअप
इन सारी चीजों को करने के साथ ही आप अपना जीमेल अकाउंट भी सेटअप करें। जिससे कि आप फोन में ऐप डाउनलोड कर सकें, कॉन्टैक्ट बैकअप ले सकें और कैलेंडर आदि चीजों को सेटअप कर सकें।
6. बोटवेयर करें डिसेबल
नए फोन में कई ऐसे ऐप्स होते हैं जो आपके किसी काम के नहीं होते। परंतु आप उन्हें अनइंस्टॉल भी नहीं कर सकते। ऐसे में आप उन ऐप्स को डिसेबल कर दें तो ज्यादा अच्छा है। डिसेबल करने के बाद न तो वे फोन का डाटा लेंगे और न ही नोटिफिकेशन से बार-बार तंग करेंगे। फोन भी फास्ट रहेगा। ऐप को डिसेबल करने के लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर ऐप्स का चुनाव करना होगा। इसके बाद उस ऐप्स को चुनें जिसे डिसेबल करना चहाते हैं। ऐप को क्लिक करते ही शुरुआत में ही डिसेबल का आॅप्शन होगा।
7. नोटिफिकेशन करें सेट
स्मार्टफोन में कई ऐसे ऐप होते हैं जो आपको हर वक्त नोटिफिकेशन भेजते रहते हैं। ऐसे में जब आप फोन की सेटिंग कर रहे हैं तो उसी वक्त नेटिफिकेशन भी सेट कर लें तो बेहतर है। जैसे किन ऐप्स का आप नोटिफिकेशन चाहते हैं किनका नहीं यह सब पहले से ही सेट कर लें। नए एंडरॉयड फोन में नोटिफिकेशन सेट करने का आॅप्शन और भी बेहतर है। आप सेटिंग में जाकर ऐप व नोटिफिकेशन से इसे सेट कर सकते हैं।
8. डाटा बैकअप
नए फोन के सेटअप के दौरान भी आप तय कर लें कि फोन में उपलब्ध किन चीजों का आप डाटा बैकअप लेना चहते हैं। जैसे फोटोज़, कॉन्टैक्ट और ऐप डाटा बैकअप आदि।
9. ऐप्स की करें सेटिंग
फोन में आप हर चीज अपने हिसाब से चाहते हैं। ऐसे में जब नया फोन सेट कर रहे हैं तो ऐप्स को अपने जरूरत के हिसाब से स्पेस दें। जिन ऐप्स का उपयोग ज्यादा करते हैं उन्हें होम स्क्रिन पर ही रखें तो बेहतर है। वहीं कई लोग चीजों को फोल्डर में रखना पसंद करते हैं। ऐसे में आप नया फोन सेटअप करते समय ही गेम्स, यूटलिटी और मीडिया फोल्डर्स को बना लें तो ज्यादा बेहतर है।
10. फोन करें पूरी तरह से चार्ज
फोन नया आता है तो वह पहले से लगभग 30 फीसदी तक चार्ज होता है। सेटअप करने के बाद आप तुरंत उसे चार्ज में लगा दें तो ज्यादा बेहतर है। हो सके तो पहली बार फुल चार्ज होनें दें।
11. कनेक्टर्स की करें जांच
चार्ज में लगाने के साथ ही केबल और कनेक्टर्स की भी जांच कर लें। सभी चीजें सही तरह से काम कर रही हैं या नहीं। यदि थोड़ी भी समस्या है तो तुरंत शिकायत करें।
12. फोन को करें अपडेट
भले ही नया फोन आपने लिया हो लेकिन फैक्ट्री निकलने के बाद आपके हाथों तक आने में थोड़ा समय लग जाता है। इस दौरान कंपनी कई अपडेट दे देती है। ऐसे में जैसे ही फोन आपको मिले आप ऐप और ओएस अपडेट जांचें और जो भी अपडेट आया हो उसे तुरंत अपडेट करें।
13. फोन को करें सिक्योर
स्मार्टफोन में जल्दी लोग लॉक नहीं लगाते कि क्या करें कौन डाटा चोरी कर लेगा। परंतु यह आपकी बड़ी गलती है। क्योंकि फोन को पिन, पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से लॉक करना जरूरी है। यदि फोन खो जाता है तो इसी के माध्यम से आप अपने डिवाइस को सिक्योर रख सकते हैं। इतना ही नहीं कोई चाह कर भी उसका उपयोग नहीं कर पाएगा। नए फोन पहले से ज्यादा अच्छे हो गए हैं। फैक्ट्रि रीसेट के बाद भी उन्हें अनलॉक करने के लिए जीमेल अकाउंट की जरूरत होती है। सैमसंग, आॅनर और वनप्लस जैसी कुछ कंपनियां इस तरह के फीचर्स पेश करती हैं।
14. एंडरॉयड डिवाइस मैनेजर
इस फीचर को एंडरॉयड उपभोक्ता बेहद कम उपयोग करते हैं लेकिन यह बेहद ही खास फीचर है। नए एंडरॉयड फोन में आप सेटिंग में जाकर एंडरॉयड डिवाइस मैनेजर फीचर को जरूर इनेबल कर दें। फोन की सुरक्षा के लिहाज से यह बेहद जरूरी है। यदि आपका फोन खो जाता है तो एंडरॉयड डिवाइस मैनजर आपको जानकारी देगा कि कहां है। वहीं फोन में उपलब्ध डाटा को नष्ट करने में भी यह सहायक होगा।
15. सोशल नेटवर्किंग करें इंस्टॉल
अब आप अपने फोन के उपयोग के लिए तैयार हैं इसलिए अपने सोशल नेटवर्किंग ऐप्स को इंस्टॉल करें जिससे के दुनिया को बता सकें कि आपने कौन सा नया डिवाइस लिया है और कैसा है यह फोन। इसका फायदा यह भी होगा कि आप देख सकेंगे कि ऐप क्रैश तो नहीं कर रहे हैं।