Thomson India ने भारत में नई Path Series (9R PRO) स्मार्ट टीवी रेंज को लॉन्च किया है। थॉमसन इंडिया के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। Thomson के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी की बिक्री 3 अक्टूबर से Flipkart Big Billion day सेल में शुरू हो चुकी है। Thomson Path Series के स्मार्ट टीवी को कंपनी ने तीन साइज – 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के साइज में पेश किया है। यहां हम आपको Thomson के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Thomson PATH 4K Smart TV Range
Thomson के PATH TV रेंज के लेटेस्ट तीन स्मार्ट टीवी 43 इंच, 50 इंच, और 55 इंच साइज में पेश किए गए हैं। तीनों ही मॉडल के स्मार्ट टीवी अल्ट्रा हाई डेफिनेशन वीडियो HDR10+ सपोर्ट के साथ पेश किए गए हैं। इसके साथ ही थॉमसन के तीनों स्मार्ट टीवी में 40W साउंड आउट के साथ Amlogic का प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी स्पीड को 1.4 GHz पर क्लॉक किया गया है। थॉमसन के स्मार्ट टीवी को डुअल बैंड Wi-Fi (2,5GHz और 5GHz) सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा गया है।
Thomson के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी ANDROID TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करते हैं। ये तीनों स्मार्टफोन इन-बिल्ट Chromecast और Airplay सपोर्ट के साथ पेश किए गये हैं। इसके साथ ही थॉमसन के तीनों स्मार्ट टीवी के रिमोट में वॉइस सर्च के लिए Google Assistant का शॉर्ट बटन दिया गया है। इसके साथ ही रिमोट में YouTube, Amazon Prime Video और Sony Liv के लिए हॉट की दी गई हैं। यह भी पढ़ें : Tecno Spark 8P स्मार्टफोन का डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें क्या होंगी खूबियां
Thomson PATH 4K Smart TV Range कीमत
साइज | मॉडल | कीमत |
43 इंच | 43PATH4545BL | 23,999 रुपये |
50 इंच | 50PATH1010BL | 31,999 रुपये |
53 इंच | 55PATH5050BL | 34,999 रुपये |
Thomson के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी के 43 इंच साइज के टीवी को 23,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 31,999 रुपये और 55-इंच मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है। थॉमसन के तीनों स्मार्ट टीवी मेड़ इन इंडिया हैं। यह भी पढ़ें : Google ने Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से उठाया पर्दा, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स