एक बार फिर फेस्टिव सीजन को देखते हुए ई-कॉमर्स साइट्स ने अपनी सेल को शुरु कर दिया है। वहीं, इस दौरान Thomson ने 23 अक्टूबर 2022 तक फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल के दौरान स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर पर सबसे बड़ी छूट देने की घोषणा कर दी है। अगर आप अगले साल गर्मियों के लिए अभी ही AC लेना चाहते हैं या फिर एक नया TV व Washing Machine खरीदने का विचार कर रहे हैं तो Thomson के द्वारा दिए जा रहे आकर्षक ऑफर्स को आप एक बार देख सकते हैं।
बैंक ऑफर्स
सेल के दौरान थॉमसन सभी एक्सिस और आईसीआईसीआई कार्ड धारकों के लिए 10% इंस्टेंट छूट दे रहा है। वहीं, PAYTM यूजर्स भी अपनी खरीदारी पर 10% की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड धारक 8% छूट + 5% कैशबैक का लाभ उठा सकेंगे।
इन टीवी पर मिल रही भारी छूट
थॉमसन ने हाल ही में 4k की कीमत पर Google TV के साथ QLED Tvs की अपनी मेड इन इंडिया नई रेंज लॉन्च करने की घोषणा की है। नई सीरीज के अंदर 50 टीवी को सेल के दौकान 33,999 रुपये, 55 इंच टीवी को 40,999 रुपये और 65 इंच टीवी को 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
इसके अलावा इस सेल में सबसे सस्ता थॉमसन का 24 इंच टीवी मिल रहा है। इस टीवी को सिर्फ 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 32 इंच टीवी को 6,999 रुपये से 8,999 रुपये तक के बीच खरीदा जा सकता है। साथ ही 40 इंच टीवी की कीमत 14,999 रुपये, 42 इंच टीवी की कीमत 15,999, 43 इंच टीवी की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये, 50 इंच टीवी की शुरुआती कीमत 23,999, 55 इंच टीवी की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये, 65 इंच टीवी की कीमत 48,999, 75 इंच टीवी की कीमत 79,999 रुपये है। यानी आप इस सेल के दौरान सबसे कम साइज वाले 24 इंच वाले टीवी से लेकर 75 इंच टीवी को खरीद सकते हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि यह सेल 23 अक्टूबर तक की चलेगी।
AC पर भी छूट
सेल में थॉमसन का 1 टन 3 स्टार एसी 25,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि 1.5 टन का 3 स्टार एसी 28,999 रुपये में और 1.5 टन 5 स्टार एसी 30,999 रुपये में मिल रहा है।
वाशिंग मशीन पर डिस्काउंट
इस सेल के दौरान कंपनी की वाशिंग मशीन की नई रेंज अपने सेगमेंट में बेहद सस्ती कीमत पर मिल रहा है। थॉमसन वॉशिंग मशीन की कीमत 4,990 रुपये से 37,999 रुपये तक है। आप सेल के दौरान इन्हें खरीद सकते हैं।