स्मार्टफोन आने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि टीवी का बाजर खत्म हो जाएगा। लोग टीवी के बाजाए बड़ी स्क्रीन वाले मोबाइल पर ही मन पसंद कंटेंट देखेंगे। परंतु टीवी निर्माताओं की स्मार्ट सोच और बेहतरीन तकनीक रंग लाई और टीवी बाजार फिर से जगमगा उठा। टीवी भी अब स्मार्ट हो गए हैं और स्लिम भी। विश्व सहित भारत में स्मार्ट टीवी का बाजार कॉफी तेजी से बढ़ रहा है और हर रोज नई कंपनी दस्तक दे रही है। ऐसे में फ्रेंच कंपनी थॉमसन ने एक बार फिर से भारतीय बाजार में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की है। कंपनी ने कंपनी ने बी9 रेंज में दो और यूडी 9 सीरीज में एक 43-इंच 4के टीवी को पेश किया है। थॉमसन यूडी9 सीरीज 108सीएम (43-इंच) अल्ट्रा एचडी 4के एलईडी स्मार्ट टीवी हमारे पास भी रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ और हमने इस टीवी के खूबी और खामी के बारे में विस्तार से चर्चा की है।
डिजाइन
थॉमसन यूडी9 सीरीज 108सीएम (43-इंच) अल्ट्रा एचडी 4के एलईडी स्मार्ट टीवी के डिजाइन की बात की जाए तो यह काफी अच्छा है। बड़ी स्क्रीन के बावजूद टीवी बहुत ज्यादा बड़ा दिखाई नहीं देगा और आसानी से कहीं भी टांग सकते हैं या रख सकते हैं। कंपनी ने साइड बेजल्स काफी कम कर दिए हैं और यह काफी स्मार्ट दिखता है। स्टैंड के साथ टीवी की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 1085 एमएम x 635 एमएम x 145 एमएम है जबकि बिना स्टैंड यह 1030 एमएम x 630 एमएम x 140 एमएम हो जाता है। यह काफी साफा सुथरा डिजाइन में उपलब्ध है। सामने की ओर नीचे में सिर्फ थॉमसन का लोगो और बाईं ओर छोटा सा एलईडी पावर लाइट दिखाई देगा। वजन के लिहाज से भी यह आपको पसंद आएगा इसका वजन मात्र 9.8 किलोग्राम बाक्स के साथ है। टीवी का वजन और भी कम। इसे आप असानी से कहीं भी टांग सकते हैं। कुल मिलाकर डिजाइन आपको काफी पसंद आएगा लेकिन क्वालिटी की बात है तो कंपनी ने थोड़ा समझौता किया है। बॉडी प्लास्टिक की है ऐसे में यह प्रीमियम अहसास नहीं कराएगा। हां प्राइस के लिहाज से देखें तो अच्छा है।
डिसप्ले
डिजाइन से हटकर डिसप्ले की बात करें तो कंपनी ने इसे 43-इंच एलईडी डिसप्ले के साथ पेश किया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है जिसे अल्ट्रा एचडी या 4के भी कहते हैं। यह 16.7 मिलियन डिसप्ले कलर सपोर्ट करता है और टीवी का व्यू एंगल 178×178 डिग्री है। इससे स्पष्ट है कि आप किसी भी कोने में रहें आप स्पष्ट व्यू पा सकते हैं। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने सैमसंग डिसप्ले पैनल का उपयोग किया है तो अपने बेहतरीन व्यू के लिए जाना जाता है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है जो कि टीवी के नए स्टैंडर्ड फॉर्मेट में देखा जाता है। वहीं कॉन्ट्रास्ट रेशियो 30000000:1 और रिस्पॉन्स टाइम 8 मिलि सेकेंड है। वहीं ब्राइटनेस लेवल 550 निट्स है जो कि बेहतर है। वहीं खास बात यह कही जा सकती कि यह एचडीआर 10 रेडी है। अर्थात आप टीवी देखने के दौरान बिल्कुल ऐसा अनुभव होगा जैसे आंखों के सामने वास्तविक दृश्य चल रहा हो।
रिव्यू के दौरान पिक्चर क्वालिटी शानदार मिली। ग्राफिक्स और रंगों का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा था। यह हाई डेफिनेशन फुलएचडी वीडियो सहित 4के वीडियो को भी आसानी से प्ले कर रहा था। हालांकि 4के वीडियो प्ले करने के दौरान जिस वीडियो क्वालिटी की आशा कर रहे थे उसमें थोड़ी कमी मिली। वीडियो की स्मूथनेस कम थी। उसका कारण शायद यह कही सकता है कि इस टीवी का रिफ्रेश रेट सिर्फ 60हट्र्ज है। हालांकि 60 हट्र्ज स्टैंडर्ड और ज्यादातर टीवी इसी फ्रेम रेट के साथ आते हैं। हां एचडी और फुल एचडी वीडियो को देखकर आप काफी खुश होंगे और किसी तरह की कोई कोई समस्या नहीं होगी।
साउंड
थॉमसन यूडी9 सीरीज वाले इस 43-इंच अल्ट्रा एचडी 4के टीवी का साउंड भी आपको प्रभावित करेगा। कंपनी ने इसमें 20 वाह्ट के दो बिल्टइन स्पीकर दिए हैं जो नीचे की ओर है। इसके साथ ही यह साराउंड साउंड सपोर्ट करता है। टीवी में आॅटोमैटिक वॉल्यूम लेवल, आॅडियो इक्वालाइजर जैसे सेटिंग मिलेंगे लेकिन इनका बहुत फायदा नहीं मिला।आॅडियो के लिए यह डब्ल्यूएमए, एमपी3 और एम4ए जैसे फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। हालांकि रिव्यू के दौरान हमनें पाया कि एक स्लिम एलईडी टीवी मेंं जितना वॉल्यूम लेबल होता है इसमें उससे कहीं ज्यादा था। अथार्त एक बहुत बड़े से कमरे में आसानी से साउंड सुना जा सकता है। वहीं आउटडोर में मैच या किसी फंक्शन के दौरान बिना अतिरिक्त स्पीकर के प्रभावी होगा। वहीं सराउंड साउंड भी आपको बेहतर इफेक्ट देता है म्यूजिक सूनने के दौरान आप इसका अनुभव कर सकते हैं।
ओएस
थॉमसन यूडी9 सीरीज 43-इंच अल्ट्रा एचडी 4के टीवी को एंडरॉयड टीवी ओएस 4.4 पर पर पेश किया गया है जो कि कंपनी के अपने टीवी यूआई 5.1.1 पर आधारित है। टीवी पर आईकॉन कॉफी बड़े दिखाई देते हैं और काफी क्लियर हैं और आसानी से नेवीगेट की सकते हैं। हां इंटरफेस काफी घीमा है और रिमोट से काम करने के दौरान आपको थोड़ी झुंझलाहट होती है। टीवी में यूट्यूब और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप पहले से उपलब्ध हैं। इसके अलावा प्ले स्टोर से दूसरे ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि कुछ ऐप्स को डाउनलोटिंग में परेशानी होती है और वहीं कई ऐप डाउनलोड तो होते हैं लेकिन क्रैश हो जाते हैं। यह टीवी एआरएम बेस्ड कोटेक्स ए7 चिपसेट पर कार्य करता है और इमसें 64बिट्स वाला 1.4 गीगाहर्ट्ज का डुअलकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 1जीबी की रैम मैमोरी और 8जीबी की इंबिल्ट स्टोरेज भी है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, 2वीजीए पोर्ट , 1 पीसी, 1 हेडफोन, वाईफाई औन लैन कनेक्टिविटी भी मिलेगा। वाईफाई, यूएसबी और एचडीएमाआई कनेक्टिविटी में हमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं मिली। अच्छी बात यह है कि इसमें मिररिंग सपोर्ट है और आप आसानी से अपने फोन को टीवी पर कास्ट कर सकते हैं। हमने कई फोन से इसे कनेक्ट किया और यह बेहतर तरीके से कार्य कर रहा था। इसमें वॉइस सापोर्ट भी है।
कीमत
थॉमसन यूडी9 सीरीज 108सीएम (43-इंच) अल्ट्रा एचडी 4के एलईडी स्मार्ट टीवी आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपपलब्ध है जहां इसकी कीमत 27,999 रुपये है। इस बजट में यह बहुत अच्छा सौदा कहा जाएगा। बड़ी स्क्रीन के साथ डिसप्ले शानदार है और आॅडियो भी आपको अच्छा अनुभव कराएगा। बिल्ट क्वालिटी औसत है लेकिन खराब नहीं कह सकते। स्लिम डिजाइन भी आपको पसंद आएगा।