हमेशा आपकी कोशिश यही होती है कि कम बजट में बेहतर फोन लिया जाए। परंतु जब बजट ज्यादा होता है तो आप आसानी से चुनाव कर लेते हैं क्योंकि इस बजट में लोग पहले से सोच कर रखते हैं कि कौन सा फोन लेना है। परंतु जब बजट कम है तो बहुत माथापच्ची होती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि कम बजट में फोन कम हैं बल्कि कम बजट में फोन की भरमार है और इसी में से आप बेहतर फोन का चुनाव करना चाहते हैं। परंतु अब ज्यादा माथापच्ची करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आगे हमनें कम बजट के बेहद अच्छे फोन की जानकारी दी है। हमने 10,000 रुपये के बजट में 10 शानदार फोन बताए हैं जिनमें 3जीबी रैम मैमोरी है। ये फोन न सिर्फ परफॉर्मेंस में शानदार हैं बल्कि मल्टीटास्किंग और ऐप में भी बेहतर कहे जा सकते हैं।
1. लेनोवो के8 प्लस
इस साल लेनोवो ने 10,000 रुपये से कम के बजट में अच्छे फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने के8 प्लस को उतारा है जो 5.2-इंच की फुलएचडी डिसप्ले के साथ उपलब्ध है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट है। यह फोन मीडियाटेक हेलिया पी25 चिपसेट पर रन करता है और फोन में 2.6गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरे से लैस किया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं तथा सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है और 4,000एमएएच की पावरफुल है। यह फोन 4जी सपोर्ट करता है।
15,000 रुपये के बजट में 10 शानदार स्मार्टफोन
2. मोटो ई4 प्लस
मोटोरोला के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5,000एमएएच की दमदार बैटरी। वहीं फोन में 1280×720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले है। पर पेश किया गया है, जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है।। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर रन करता है। फोन में 1.4गीगाहर्ट्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाई जा कसत जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं फास्ट अनलॉकिंग के लिए इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
3. शआोमी रेडमी नोट 4
शाओमी रेडमी नोट 4 का एक मॉडल 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी में उपलब्ध है जिसे 10,000 रुपये से कम के बजट में लिया जा सकता है। इस फोम में आपको 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.5-इंच की स्क्रीन मिलेगी जो एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें डुअल सिम के साथ 4जी वोएलटीई और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी तकनीक के साथ 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है। यह काफी दमदार है।
7,000 रुपये के बजट में 5 नॉन चीनी एंडरॉयड स्मार्टफोन
4. शाओमी रेडमी 4
शाओमी रेडमी 4 की बात की जाए तो इसे फुल मैटल डिजाइन में पेश किया गया है तथा फोन में 5-इंच की 2.5डी एचडी कर्व्ड डिसप्ले है। यह फोन 1.4गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,100 एमएएच बैटरी मौजूद है। फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आईआर ब्लास्टर भी मिलेगा।
5. पैनासोनिक एलुगा रे 700
पैनासोनिक एलुगा रे700 भी स्पेसिफिकेशन के लिहाज से बेहतरीन है। इस फोन में आपको 5.5-इंच की फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले मिलेगा। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसके सथ ही 3जीबी रैम मैमोरी और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। वहीं फोटोग्राफी के लिए रे 700 में 13-एमपी का रियर कैमरा दिया और 13-मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और 4जी सपेार्ट भी है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है।
बड़ी स्क्रीन के साथ 5 दमदार एंडरॉयड स्मार्टफोन
6. माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता माइक्रोमैक्स का यह फोन भी कमाल का है। कंपनी ने कुछ माह पहले इसे लॉन्च किया। कैनवस इनफिनिटी में अपको 18:9 आसपेक्ट रेशियो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड 5.7-इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है। फोन को 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंडरॉयड नुगट आधारित यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही इसमें 4जी वोएलटीई, रियल डुअल सिम और ओटीजी सपोर्ट उपलब्ध है तथा पावर बैकअप के लिए कैनवस इनफिनिटी में 2,900एमएएच की बैटरी दी गई है।
7. इनफिनिक्स नोट 4
इनफिनिक्स का यह फोन 5.7-इंच की बड़ी फुलएचडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 1.3गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट पर प्रोसेस करता है। फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की मैमोरी दी गई है जिसे कार्ड के जरिये एक्सपेंड किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स नोट 4 में 13-मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन के दोनों ही कैमरे एलईडी फ्लैश से लैस है। 4जी वोएलटीई तथा फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
8. कूलपैड कूल1 डुअल
डुअल कैमरे वाला कूलपैड कूल1 डुअल फोटोग्राफी के मामले में शानदार है। इसमें 13-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसका एक कैमरा आरजीबी है जबकि दूसरा लेंस मोनोक्रोम से फोटो लेता है। इससे आप न सिर्फ बेहतर तरीके से फोटो को एडीट कर सकेंगे बल्कि फोटोग्राफी में डिटेल्स भी काफी बेहतर होंगे। इसका सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का होगा। कूल 1 डुअल में 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर कार्य करता है। इसके साथ ही 1.8गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3जीबी रैम और 4जीबी रैम के साथ उपलब्ध है और दोनों में आपको 32जीबी की स्टोरेज मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई सपोर्ट है।
9. मोटो जी5
लेनोवो ब्रांड मोटोरोला ने मोटो जी5 फोन को महंगे बजट में लॉन्च किया था लेकिन आज यह 10,000 रुपये से कम बजट में उपलब्ध है। मोटो जी5 को मेटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किया गया है जो 1080×1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले से लैस है। एंडरॉयड नुगट आधारित यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर कार्य करता है। फोन में 3जीबी रैम के साथ 16जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर पेश किया गया है जो जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाई जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस उपलब्ध है।
फिंगरप्रिंट सेंसर सेंसर से लैस इस फोन में 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ ही वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस व एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए कंपनी की ओर से इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 2,800एमएएच की बैटरी दी गई है।
10. शाओमी वाई1
फिलहाल शाओमी का यह सबसे नया फोन है। इसमें 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले है जो गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। एंडरॉयड नुगट आधारित इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.4गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में फ्लैश लाईट के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा तथा 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। डुअल सिम के साथ फोन में 3,080एमएएच की बैटरी दी गई है। शाओमी रेडमी वाई1 का एक 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वाला वेरियंट है जो 8,999 रुपये में उपलब्ध है।