कुछ माह पहले गूगल ने अपने नए एंडरॉयड आपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट के साथ पिक्सल फोन को पेश किया था। अब तक यह आॅपरेटिंग सिस्टम ज्यादा फोन में उपलब्ध नहीं हैं लेकिन हाल में कुछ कंपनियों ने अपने फोन नुगट पर पेश किए हैं। वहीं मोटोरोला ने भी मोटो फोन के लिए अपडेट भेजना शुरू कर दिया है। नए साल में नुगट कई फोन में उपलब्ध होगा और कम कीमत के फोन में भी देखने को मिलेगा। ऐसे में आगे हमनें एंडरॉयड आपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट के बारे में पूरी जानकारी दी है। हमनें ऐसे 15 खास फीचर्स बताए हैं जो आपको पसंद आएंगे।
1. क्लियर आॅल
अब तक एंडरॉयड फोन में आप एक—एक करके ऐप को क्लोज करते है। परंतु अब कंपनी ने क्लियर आॅल का विकल्प पेश किया है। जिसके माध्यम से बस एक क्लिक में बैकग्राउंड में चल रहे सभी ऐप को क्लोज कर सकते हैं।
इस छुपे हुए ट्रिक से अपने एंडरॉयड फोन को कर सकते हैं फास्ट
2. डाटा सेवर
डाटा सेवर का विकल्प पहले ब्राउजर में था लेकिन अब कंपनी ने इसे नुगट के साथ पेश किया हैं। सेटिंग में जाकर आप डाटा यूसेज से सीधा डाटा सेवर को आॅन कर सकते हैं। पहले के फोन में बैकग्राउंड डाटा रिस्ट्रिक्शन का विकल्प था।
3. बंडल्ड नोटिफिकेशन
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट में बंडल्ड नोटिफिकेशन का विकल्प पेश किया है। इसमें एक जैसे नोटिफिकेशन एक बंच में होंगे। इसके अलावा नोटिफिकेशन को टैंपलेट में रखा गया है जिससे कि आप स्पष्ट रूप से सभी नोटिफिकेशन को देख सकें। होम स्क्रीन पर ही स्वाइप कर नोटिफिकेशन को आप डिटेल्स में देख सकते हैं।
जानें कैसे रखें अपने फोन को वायरस से सुरक्षित
4. मैनेज नेाटिफिकेशन
यह फीचर भी बेहद काम का है। इसमें आप किसी नोटिफिकेशन को लंबे समय तक प्रेस कर रखेंगे तो उसे डिसेबल और साइलेंट अलर्ट करने का विकल्प आ जाएगा। आप सीधा उस ऐप में चले जाएंगे और वहां से उस ऐप के नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकते हैं।
5. न्यू सेटिंग
क्विक सेटिंग का विकल्प एंडरॉयड आपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में कंपनी ने पेश किया था। वहीं इस बार न्यू सेटिंग का आॅप्शन दिया गया है। क्विक सेटिंग में आप खुद से सेट कर सकते हैं कि किस एप्लिकेशन को कहां रखना है। इसके अलावा आप स्वाइप कर दो पेज पर भी इसे देख सकते हैं। टाइल स्टाइल के मेन्यू में आप अपनी जरूरत के अनुसार बदलाव कर सकते हैं।
6. मल्टीविंडोज
अब तक सैमसंग गैलेक्सी नोट सहित कुछ फोन में मल्टी विंडोज का सपोर्ट था लेकिन इसे थर्ड पार्टी ऐप के द्वारा किया जाता था। अब गूगल ने इसे एंडरॉयड 7.0 नुगट का फीचर बना दिया है। जहां आप साइड बाई साइड दो ऐप का उपयोग एक साथ कर सकते हैं।
जानें फोन को चार्ज करने का सही तरीका
7. क्विक ऐप स्विचिंग
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट में आप क्विक ऐप स्विचिंग का उपयोग कर सकते हैं। मल्टीटास्क बटन पर आप दो बार क्लिक करते हैं तो लास्ट दो ऐप आपके सामने खुलकर आ जाएंगे जिनका आपने उपयोग किया है इसमें से आप अपनी जरूरत के अनुसार ऐप का चुनाव कर उसका उपयोग कर सकते हैं।
8. डिसप्ले साइज
अब तक एंडरॉयड फोन में फॉन्ट साइज को अडजस्ट करने का विकल्प था लेकिन अब कंपनी ने डिसप्ले साइज का विकल्प दिया है जहां आप डिसप्ले पर सबकुछ अडजस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर डिसप्ले और फिर डिसप्ले स्लाइडर का विकल्प मिलेगा।
9. नंबर ब्लॉक
यह जानकर आपको शायद हैरानी होगी कि अब तक एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ नंबर ब्लॉक का विकल्प नहीं था लेकिन कंपनी ने नुगट में इस फीचर को पेश किया है जहां आप बिना थर्ड पार्टी ऐप के ही फोन में किसी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं। इसमें ब्लॉक लिस्ट और मैसेज भी देख सकते हैं।
10. एक्सेसेबिलिटी इनहांसमेंट
निशक्त लोगों के लिए एंडरॉयड में इस बार खास ख्याल रखा गया है। अब आप वेलकम स्क्रीन से ही मैग्निफिकेशन जेस्चर, फॉन्ट साइज और टॉक बैक जैसे फीचर्स को सेट कर सकते हैं। वहीं नुगट एपीआई अब फेस ट्रैकिंग, आई ट्रैकिंग और प्वाइंट स्कैनिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करने में सक्षम है।
11. जिफ़ इमेज
गूगल ने एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट में जिफ़ इमेज सपोर्ट भी दिया है और खास बात यह कही जा सकती है कि अब एंडरॉयड कीबोर्ड में ही आपको जिफ़ का आॅप्शन मिलेगा। मैसेज और चैटिंग में आप इस जिफ़ इमेज का उपयोग कर सकते हैं।
12. कॉल स्क्रीनिंग
नुगट के साथ गूगल ने कॉल स्क्रीनिंग फीचर दिया है। जहां आप इनकमिंग कॉल को रिजेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप कॉल लॉग से कॉल को बंद कर सकते हैं इतना ही नहीं उस कॉल से संबंधित नोटिफिकेशन को भी बंद किया जा सकता है।
13 डोज़
यह फीचर पहली बार एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो के साथ देखने को मिला था लेकिन एंडरॉयड 7.0 नुगट में कंपनी ने इसे पहले से बेहतर कर दिया है। यह फीचर बैकग्राउंड में रन हो रहे ऐप को बंद करेगा जिससे कि आपके फोन का बैटरी बैकअप पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर हो जाएगा। वहीं स्क्रीन आॅफ के दौरान भी यह बैटरी बचाएगा भले ही फोन हाथ में क्यों न हो।
14. क्विक ऐप इंस्टॉल:
एंडरॉयड 7.0 नुगट में क्विक पाथ एप इंस्टॉल सपोर्ट है। जहां बड़े-बड़े ऐप भी बेहद कम समय में इंस्टॉल होंगे। वहीं ऐप अपडेट में भी काफी कम समय लगेगा।
15. डायरेक्ट बूट
यह फीचर भी बड़े काम का है। पहले आपने क्रोम ब्राउजर में इसे देखा होगा लेकिन अब गूगल ने नुगट के साथ इसे पेश किया है। इसमें यदि फोन हैंग हो गया या किसी कारणवश आप उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो डायरेक्ट बूट से फोन रिस्टार्ट तो होगा लेकिन बूट होने के बाद भी इसमें कुछ सर्विस वैसी ही होंगी जैसे आपने पहले छोड़ी थीं।