अचानक से खबर आई कि शाओमी जल्द ही प्ले सीरीज के फोन लॅन्च कर सकता है और यह पोको फोन का रिप्लेसमेंट होगा। हालांकि इस बारे में कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा लेकिन प्ले फोन को आज चीन में लॉन्च कर दिय गया है। अब तक कंपनी रेडमी, मी और मीक्स सहित कुछ सीरीज में अपने फोन लॉन्च करती थी लेकिन प्ले के रूप में अब नई सीरीज जुड़ गई है। यह फोन कई खासियतों से लैस है लेकिन कह सकते हैं कि इसमें कुछ खामियां भी हैं और आगे हमने शाओमी मी प्ले के इन्हीं खूबी खामियों का जिक्र किया है।
खूबी
1. वाटर ड्रॉप नॉच: शओमी मी प्ले कंपनी का पहला फोन है जिसमें वाटर ड्रॉप नॉच दिया गया है। फोन में 5.84-इंच की स्क्रीन है जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो साथ उपलब्ध है। कंपनी ने 1080 x 2246 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली फुलएचडी+ स्क्रीन का उपयोग किया है। शाओमी ब्रांड पोको ला रहा है नया स्मार्टफोन, वनप्लस 6टी कर सकता है छुट्टी
2. शानदान प्रोसेसर: शाओमी मी प्ले को कंपनी ने मीडियाटेक के नए हेलियो पी35 चिपसेट पर पेश किया है। फोन में आपको 3.5गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए आईएमजी जीई8320 जीपीयू है। यह प्रोसेसर काफी ताकतवर है और फोन में गेमिंग के लिए खास डुअल टर्बो स्मार्ट एक्सलेरेशन दिया है जो गेमिंग अहसास को और खास बना देगा। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। सैमसंग गैलेक्सी एम30 बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट, 4जीबी रैम के साथ होगा लॉन्च
3. डुअल रियर कैमरा: कम कीमत के बावजूद फोन के स्पेसिफिकेशन काफी अच्छे हैं। कंपनी ने इसे डुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया है। फोन में एक सेंसर 12-मेगापिक्सल का है जबकि दूसर 2-मेगापिक्सल का दिया गया है। रियर कैमरे के साथ आपको पोर्टेमोड और ब्लर बैकग्राउंड के साथ एचडीआर और इआईएस सपोर्ट मिलेगा।
4. डुअल वोएलटीई: शाओमी मी प्ले फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि दोनों सिम पर आप 4जी वोएलटीई का लाभ ले सकते हैं। कंपनी ने इसे डुअल 4जी सपोर्ट के साथ पेश किया है।
5. यूएसबी टाइप सी: कम रेंज के फोन में ज्यादातर आपको माइक्रोयूसबी पोर्ट देखने को मिलता है लेकिन कंपनी ने शाओमी मी प्ले को यूएसबी टाइम—सी पोर्ट के साथ पेश किया है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
खामी
1. कमजोर बैटरी: कंपनी ने शाओमी मी प्ले को गेमिंग फोन के तौर पर पेश किया है लेकिन इस फोन की सबसे बड़ी कमी यह है कि फोन में सिर्फ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
2. छोटी स्क्रीन: छोटी बैटरी के साथ ही छोटी स्क्रीन भी हैवी मल्टीमीडिया यूजर्स के लिए थोड़ी परेशानी का सबब बन सकती है। हालांकि इसमें एयरड्रॉप नॉच का उपयोग किया गाय है बावजूद इसके कंपनी ने 5.84—इंच की स्क्रीन दी है। 6—इंच या इससे बड़ी स्क्रीन होती तो ज्यादा बेहतर कहा जाता।
3. स्क्रीन प्रोटेक्शन नहीं: कंपनी ने मी प्ले के लिए स्क्रीन प्रोटेक्शन की जानकारी नहीं दी है।
4. पुराना ओएस: यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर कार्य करता है। ज्यादातर फोन अब भी इसी एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च हो रहे हैं। बावजूद इसके यह पुराना कहा जा सकता है। एंडरॉयड 9 पाई पर होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। इस ओएस को लॉन्च हुए भी काफी समय हो गए हैं।
5. साधारण सेल्फी: सेल्फी के लिए शाओमी प्ले में सिर्फ 8—मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। एक अच्छे मल्टीमीडिया फोन के लिए हम थोड़ा और बेहतर की आशा कर सकते हैं।