दिवाली की तैयारियां जोरों पर हैं और इसे लेकर हर घर में काफी हलचल होती है। इस दौरान भारत में उपहार देने और लेने का बड़ा चलन है। ऐस में अक्सर लोग इस बात को लेकर उलझे हुए नजर आते हैं कि दिवाली में किस तरह का उपहारा दिया जाए और अंतत: बात आकर वहीं बर्तन या कटलरी सेट पर रुक जाती है। पंरतु इस बार आप कुछ ऐसे उपहार का प्लान करें जो बिल्कुल हटकर हो। जिससे कि उपहार देने वाले और उपहार लेने वाले दोनों को मजा आए। तो चलिए आपकी इस मुश्किल को हम हल कर देते हैं और आपको बताते हैं सस्ते और कुछ अनूठे गिफ्ट।
यदि आप पावर बैंक और हेडफोन के बारे में सोंच रहे हैं तो गलत हैं। क्योंकि इस तरह के गिफ्ट हर कोई देता है इस बार कुछ अलग तरह के गिफ्ट होनें चाहिए। आगे हमने कुछ ऐसे ही गिफ्ट की जानकारी दी है जो आपकी इस दिवाली को यादगार बना देगा।
1. कोबरा फ्लैक्सिबल अल्ट्रा लाइट
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह अपातकालिन एलईडी लाइट है जो बिल्कुल कोबरा की तरह फ्लैक्सिबल है और आप कहीं भी मोड़कर उसे सेट कर सकते हैं। इसमें 24 एलईडी लाइट्स हैं जो आपको अच्छी खासी रोशनी देने में सक्षम हैं। आप इस लाइट को मेज में, हाथ में या फिर गले में कहीं भी लपेट सकते हैं। यह डिवाइस लगभग 600 रुपये के बजट में उपलब्ध है।
2. यूएसबी मग वॉर्मर
यदि आप चाय, कॉफी के शौकीन हैं तो आपके लिए यह यूएसबी मग वॉर्मर बेहद उपयोगी है। यूएसबी मग वॉर्मर बिल्कुल कॉफी प्लेट के समान है और आप इस पर अपना कप रख सकते हैं। यूएसबी से कनेक्ट होकर यह कम मग में उपलब्ध चाय क़ॉफी को गर्म करता रहता है। 400 रुपये से 2,000 रुपये के बीच में इसे लिया जा सकता है।
3. यूएफओ फालाइंग अलार्म क्लॉक
यह डिवाइस भी बेहद अनोखा है और आपके आलसी दोस्त या भाई के लिए बिल्कुल सही है। यदि आप अलार्म लगाने के बाद भी जल्दी नहीं उठते तो शायद आपके लिए यह बेहद ही उपयोगी डिवाइस है। अलार्म का समय होते ही इसमें लगा पंखा उड़ने लगता है और शोर भी करता है। जब तक अलार्म बंद नहीं करते तब तक यह शोर करता ही रहेगा। 1,000 रुपये से 2,000 रुपये के बीच में इसे लिया जा सकता है।
4. गैजेट्स आर्गेनाइजर
यह उपहार सस्ता भी है और बेहद उपयोगी भी। इसमें फोन, चार्जर, पावर बैंक सहित कई अन्य डिवाइस बेहतर तरीके से रखा जा सकता है जिससे उनमें टूट-फूट न हो। वहीं खास बात यह कही सकती है कि यह एक प्लेट के समान होता है और आसानी से आपके बैक में आ जाता है। गैजेट्स आर्गेनाइजर को आप 250 रुपये से 1,500 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं।
5. जूक ए310 जैज ब्लूटूथ स्पीकर
यह स्पीकर बहुत अच्छा कहा जा सकता है। इसे आप अपने फोन ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं और सबसे खास बात यह कही जा सकती है म्यजिक के साथ इसका रंग भी बदलता रहता है। इसमें 1,800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो घंटों बिना चार्ज के म्यूजिक प्रदान करने में सक्षम है। इसकी कीमत लगभग 1,200 रुपये है।