पिछले माह ही खबर आ गई थी कि जल्द ही एचएमडी ग्लोबल नोकिया फोन की पूरी खेप भारत में पेश करने वाला है और कंपनी ने 4 अप्रैल को इसका प्रदर्शन कर भी दिया। कंपनी ने नोकिया 1 को पहले ही लॉन्च कर दिया था। वहीं अब नोकिया 7प्लस, दी न्यू नोकिया 6 और नोकिया 8 सिरोको को उतारा है। इन सबमें सबसे ताकतवर फोन नोकिया 8 सिरोको है। कंपनी ने पहली बार डुअल कर्व्ड डिसप्ले वाला फोन लॉन्च किया है। नोकिया के इस फोन को लेकर काफी चर्चा हो रही है और यूजर भी जानना चाहेंगे कि कैसा है यह फोन। तो चलिए नोकिया 8 सिरोको के 8 खास फीचर्स की जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
1. डुअल कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन: कंपनी ने इसे प्रीमियम फोन के तौर पर पेश किया और इसका डिजाइन बेहतरीन है। नोकिया 8 सिरोको को सिंगल पीस स्टेनलेश स्टील पर पेश किया गया है। कंपनी ने इसे डुअल कर्व्ड स्क्रीन के साथ पेश किया है। कंपनी ने फ्रंट और बैक में ग्लास का उपयोग किया है जो आपको शानदार अहसास कराएगा। जानें सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ के 9 शानदार फीचर्स
2. बेहतरीन डिसप्ले: 5.5-इंच क्यूएचडी+ पीओएलईडी 3डी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग किया है जो कि बेहद ही शानदार कहा जा सकता है। ये हैं नोकिया के 5 नए फोन जो आज हुए हैं लॉन्च, देखें फुल स्पेसिफिकेशन्स
3. बड़ी मैमोरी: नोकिया 8 सिरोको को कंपनी ने बड़ी मैमोरी के साथ पेश किया है। इस फोन में 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की बड़ी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
4. दमदार प्रोसेसर: ताकत के मामले में भी यह कम नहीं है। कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर पेश किया है। फोन में आपको 2.3गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
5. लेटेस्ट एंडरॉयड: नोकिया 8 सिरोको एंडरॉयड फोन है और कंपनी ने इसे नए आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 पर पेश किया है। वहीं अच्छी बात यह कजी जा सकती है कि इसमें स्टॉक एंडरॉयड है जिसे आप प्योर एंडरॉयड भी कह सकते हैं। अतिरिक्त लेयर न होने की वजह से यह आपको बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंट देगा। 22 साल बाद फिर से लॉन्च हुआ नोकिया 8110, स्लाइड डिजाइन वाला फोन फिर मचाएगा तहलका
6. ओएस अपडेट: नए ओएस के साथ यह आपको आगे भी अपडेट का आॅप्शन देगा। इस फोन को कंपनी ने एंडरॉयड वन इंटीग्रेशन के साथ पेश किया है।
7. दमदार कैमरा: नोकिया 8 सिरोको में दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ बेहतरीन कैमरा भी दिया गया है। कंपनी ने इसे डुअल रियर कैमरे से लैस किया है। फोन में 12-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल कैमरा, डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध है। वहीं सेकेंडी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। आप फोन में दोनों कैमरे का उपयोग एक साथ कर सकते हैं।
8. बेहरीन बैटरी बैकअप: नोकिया 8 सिरोको में 3,260एमएएच की बैटरी दी गई है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने में सक्षम है।
नोकिया 8 सिरोक्को को कीमत 749 यूरो है जो इंडियन कंरसी के अनुसार 60,000 रुपये के करीब हो सकती है। इस फोन को मई जून तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।