मार्च के शुरुआत में ही सैमसंग ने गैलेक्सी एस9 और एस9+ को भारत में पेश कर दिया है। 16 मार्च से ये फोन सेल के लिए भी उपलब्ध हो चुके हैं। जहां इनकी शुरुआती कीमत 57,900 रुपये है। सैमसंग के ये फोन बेहद ही ताकतवर है और कंपनी ने इन्हें कई खाास फीचर्स से लैस किया है। वे लोग जो इस फोन की खरीदारी का मन बना रहे हैं जरूर जानना चाहेंगे कि यह फोन कैसा है और कौन से फीचर्स खास है। इसी को देखते हुए आगे हमनें गैलेक्सी एस9 और एस9+ के ऐसे 9 दमदार फीचर्स की जानकारी दी है।
1. प्रीमियम डिजाइन
सैमंसग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ देखने में बेहद ही स्टाइलिश है और कंपनी ने फुल ग्लास बॉडी के साथ पेश किया है। बेज़ल लेस डिसप्ले वाला यह फोन बड़ी स्क्रीन के बावजूद आसानी से हथेली में समा जाता है। एस8 की अपेक्षा इस फोन में बेज़ल और भी कम कर दिए गए हैं। पिछले पैनल में हार्टरेट सेंसर और फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। डिजाइन के मामले में गैलेक्सी एस9 में आपको ज्यादा बदलाव किया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले पैनल में दिया गया है जो कैमरा लेंस के साथ नीचे की ओर दिया गया है जिससे कि उंगली आसानी से पहुंच जाए। सैमसंग ने लॉन्च किया अपना सबसे ताकतवर फोन गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+, जानें इन फोंस के बारे में सबकुछ
2. बेहतरीन डिसप्ले
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सैमसंग का डिसप्ले शानदार होता है। परंतु नए गैलेक्सी एस9 में यह और भी बेहतर हो गया है। दोनों फोन में डुअल कर्व्ड डिसप्ले मिलेगा। गैलेक्सी एस9 में जहां 5.8—इंच की स्क्रीन दी गई है वहीं एस9+ में 6.2—इंच की स्क्रीन है। इनका पिक्सल रेजल्यूशन 2,960 x 1,440 है। जिसे आप क्वाड एचडी+ नाम से भी जानते हैं। फोन में 18.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाला बेज़ल लेस सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड है।
3. ज्यादा सिक्योरिटी
सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन में सिक्योरिटी फीचर को पहले से ज्यादा मजबूत कर दिया है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आपको आइरिस स्कैनर, फेस रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं इसमें आप मल्टी मोड बयोमैट्रिक आॅथेंटिकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं।
4. बेहतरीन कैमरा
कंपनी ने इस बार कैमरे पर विशेष ध्यान दिया है। गैलेक्सी एस9 में तो 12—मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया है लेकिन इस बार आपको वेरियेबल अपर्चर देखने को मिलेगा। एक ही कैमरे के साथ एफ/1.6 और एफ/2.4 अपर्चर है। पहली बार किसी फोन में इस तकनीक देखा गया है। वहीं इसमें डुअल पिक्सल और ओआईएस जैसे फीचर्स भी लैस किया गया है। वहीं सैमसंग गैलेकसी एस9+ का कैमरा और भी शानदार है। कंपनी ने 12—एमपी (एफ/1.6, डुअल पिक्सल पीडीएफ) + 12—एमपी एफ/2.4 कैमरे से लैस किया है। इसमें एक लेंस टेलीफोटो वाइड ऐंगल है जो बेहतरीन फोटो का भरोसा दिलाता है। यह फोन स्लोमोशन और लो लाइट फोटो फीचर्स से लैस है। नोकिया का धमाका : एमडब्ल्यूसी में लॉन्च किए 5 नए फोन, नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7 प्लस, नोकिया 6 (2018), नोकिया 1 और नोकिया 8110 4जी
5. दामदार प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी ए9+ को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर पेश किया गाय है। यह विश्व का पहला फोन है जो स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर उपलब्ध है। वहीं इसका एक मॉडल एक्सनोस 9810 चिपसेट पर भी उपलब्ध है। कंपनी ने 2.8गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर दिया है जो बेहद तेज़ है।
6. बड़ी मैमोरी
सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को कंपनी ने 6जीबी रैम के साथ पेश किया है। हालांकि इसे नई बात नहीं कही जा सकती। परंतु यह जानकर आपको खुशी होगी कि इस बार 64जीबी इंटरनल मैमोरी और 128जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ 256जीबी वाला मॉडल भी उपलब्ध है। भारत में 64जीबी और 256जीबी मॉडल वाला फोन आएगा। वहीं आप 400जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
7. सबसे तेज़
यह सबसे तेज फोन में से एक है तो बेहतरीन डाटा स्पीड देने में सक्षम है। फोन में 4जी एलटीई के लिए कैट.18 सपोर्ट है जो 1.2जीबीपीएस की गति से डाटा हस्तांतरण में सक्षम है।
8. पानी व धुल अवरोधक
सैमसंग गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस+ आईपी68 सर्टिफाइड है जो इसे धुल व पानी अवरोधक होने का भरोसा दिलाता है। आप इस फोन को 1.5 मीटर नीचे पानी में 30 मिनट तक रख सकते हैं यह खराब नहीं होगा।
9. एआर इमोज़ी
एप्पल ने आईफोन 10 के साथ एनीमोजी फीचर्स को पेश किया था। वहीं सैमसंग ने भी गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9+ के साथ इसे लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने इसका नाम एनिमोज़ी दिया है। ये इमोजी बोलकर बताएंगे। इसमें 100 से ज्यादा फेशियल फीचर्स दिए गए है जिसे कि आप 3डी मॉडल तैयार कर सकते हैं। इनका उपयोग आप मैसेज के दौरान कर सकते हैं।