Reliance Jio और Google द्वारा मिलकर बनाया JioPhone Next इंडिया में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। यह मोबाइल रिलायंस जियो का पहला 4G Smartphone बनकर मार्केट में आया है। जियोफोन नेक्स्ट की घोषणा के बाद से ही इंडियन यूजर इस सस्ते स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन JioPhone Next जब लॉन्च हुआ तो कई भारतीय मोबाइल यूजर्स से इसे ठंडा रिस्पांस मिला है। फोन की कीमत और ईएमआई पॉलिसी पर कई लोगों की नाराजगी सामने भी आई है। लेकिन जियोफोन नेक्स्ट से उम्मीद लगाकर बैठे लोगों के लिए आज हम कुछ ऐसे ऑप्शन्स लेकर आए हैं जो रिलायंस जियो फोन के सामने एक अच्छी डील साबित हो सकते हैं।
Samsung Galaxy M01 Core
सैमसंग से ही शुरूआत करें तो इस लो बजट में यह कोरियन कंपनी भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर चुकी है। Samsung Galaxy M01 Core स्मार्टफोन इस वक्त शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 4,999 रुपये की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध है। यह मोबाइल फोन एंडरॉयड ‘गो’ पर लॉन्च हुआ है जो सैमसंग वनयूआई के साथ मीडियाटेक 6739 चिपसेट पर रन करता है। फोन में 1 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा यह सैमसंग फोन पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
LAVA Z1
साल की शुरूआत में भारतीय बाजार में आए इस लावा मोबाइल को कंपनी की ओर से 5,499 रुपये की कीमत पर लाॅन्च किया गया था। यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5 इंच की स्क्रीन सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। एंडराॅयड ओएस के साथ ही फोन में मीडियाटेक हीलियो ए20 चिपसेट दिया गया है जो 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा मौजूद है। लावा ने अपने इस फोन को ‘मिलिट्री ग्रेड’ ड्यूरेबिलिटी दी है जो गिरने या चोट लगने पर फोन को टूटने से बचाता है। वहीं पावर बैकअप के लिए LAVA Z1 में 3,100एमएएच बैटरी दी गई है।
Nokia C01 Plus
नोकिया ने इस स्मार्टफोन को रिलायंस जियो के साथ ही साझेदारी करते हुए भारतीय बाजार में पेश किया था जिसमें जियो सिम चलाने पर कई तरह के बेनिफिट मिलते हैं। Nokia C01 Plus इस वक्त रिलायंस स्टोर पर सिर्फ 5,899 रुपये की कीमत पर ब्रिकी के लिए मौजूद है। यह स्मार्टफोन 5.45 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 11 ‘गो’ एडिशन के साथ आक्टाकोर प्रोसेसर व Unisoc SC9863A चिपसेट दिया गया है। यह फोन भी 1 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन के बैक और फ्रंट दोनों पैनल्स पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है। वहीं फेस अनलॉक फीचर के साथ ही इस नोकिया फोन में पावर बैकअप के लिए नोकिया सी01 प्लस में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
Infinix Smart 5A
यह इनफिनिक्स स्मार्टफोन भी अगस्त महीने में इंडिया में लॉन्च हुआ था जिसकी सेल सिर्फ 6,499 रुपये में शुरू हुई थी। स्पेसिफिकेशन्स के मामले में यह फोन यहां बताए गए कई मोबाइल फोंस से दमदार है। Infinix Smart 5A में 6.52 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 11 के साथ यह फोन मीडियाटेक हीलियो ए20 चिपसेट पर रन करता है तथा 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल + डेफ्थ सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इनफिनिक्स स्मार्ट 5ए स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।
Realme C11 (2021)
यह रियलमी फोन भी 6,799 रुपये में लॉन्च किया गया था जो फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 6,849 रुपये में बेचा जा रहा है। यह मोबाइल 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है जो स्पैशप्रूफ है। एंडरॉयड 11 ‘गो’ आधारित वनयूआई के साथ Unisoc SC9863 चिपसेट काम करता है। फोटोग्राफी के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 3.5एमएम जैक व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।
Xiaomi Redmi 9A
रेडमी 9ए का बेस वेरिएंट 6,799 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था लेकिन अब प्राइस बढ़ने के बाद इसका दाम 7,299 रुपये हो चुका है। Xiaomi Redmi 9A को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 12 के साथ इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर और मीडियाटेक हीलियो जी25 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।