नया साल दस्तक दे चुका है और इस साल से लेकर हमें कई नई आशाएं हैं। वहीं बात मोबाइल और टेक्नोलॉजी जगत की हो तो फिर उम्मीदें और बढ़ जाती हैं। क्योंकि यहां तो साल के शुरुआत से ही नए मोबाइल और टेक्नोलॉजी की झड़ी लग जाती है। वर्ष 2019 में भी कुछ ऐसी ही तैयारी है। सैमसंग, शाओमी, एप्पल और वनप्लस सहित दूसरी कंपनियों ने अपनी कमर कस ली है। आपको एक से बढ़कर एक मोबाइल देखने को मिलने वाले हैं। आगे हमने ऐसे ही फोन की लिस्ट तैयार की है जो 2019 में अपने स्टाइल, फीचर और परफॉर्मेंस से आपको आकर्षित करेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी एम20
सैमसंग गैलेक्सी जे और गैलेक्सी ए सीरीज से हटकर अपने नए एम सीरीज की शुरुआत करने वाला है। इस फोन से जुड़ी अब तक कई जानकारियां आ चुकी हैं। अब तक मिली खबर के अनुसार जनवरी के शुरूआत में ही इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम20 कंपनी का पहला फोन होगा जिसमें वाटर ड्रॉप नॉच देखने को मिलेगी। इसके साथ ही फोन में डुअल कैमरा और 5,000 एमएएच की बैटरी भी उपलब्ध होगी। फोन को एक्सनोस 7885 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है और इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी की मैमोरी होने की उम्मीद है। देखें लेटेस्ट एंडरॉयड 9 पाई पर चलने वाले स्मार्टफोंस की पूरी लिस्ट
सैमसंग गैलेक्सी एम10
सैमसंग गैलेक्सी एम20 के साथ ही कंपनी गैलेक्सी एम10 से पर्दा उठा सकती है। यह थोड़ा सस्ता वेरियंट होगा। इसे कंपनी एक्सनोस 7870 चिपसेट पर पेश कर सकती है और फोन में 3जीबी रैम देखने को मिल सकती है। हालांकि अब तक सैमसंग गैलेक्सी ए10 के डिजाइन के बारे में खुलासा नहीं हुआ है। 20,000 रुपये के कम में 5 सबसे दमदार स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी एस10
जैसा कि मालूम है हर साल सैमसंग मार्च के समय अपनी फ्लैगशिप एस सीरीज में फोन लॉन्च करता है। 2018 में गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस लॉन्च हुए थे। वहीं नए साल में गैलेक्सी एस10 की तैयारी जोरोें पर है। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार इस फोन को अलग तरह के नॉच के साथ पेश किया जाएगा। इस बार 6.1-इंच से लेकर 6.5-इंच तक की स्क्रीन देखी जा सकती है। वहीं कंपनी इस बार चार वेरियंट में इसे लॉन्च कर सकती है जिसमें एक मॉडल 5जी का हो सकता है। गैलेक्सी एस10 सीरीज को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है और फोन में आपको 8जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है। बेस्ट शाओमी फोन 2018, इनकी बराबरी नहीं कर सका कोई
सैमसंग गैलेक्सी नोट 10
नए साल में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को पेश किया जाएगा और यह फोन पहले के मुकाबले काफी अडवांस होगा। नोट 10 के साथ कंपनी इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट की शुरुआत कर सकती है। वहीं फोन को पूरी तरह से बेज़ल लेस डिजाइन में पेश किया जा सकता है। जहां तक स्पेसिफिकेशन की बात है तो अब तक ज्यादा लीक तो नहीं हैं लेकिन यह सैमसंग के एक्सनोस के नए 9820 या क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर उपलब्ध हो सकता है। 6जीबी रैम के साथ 11 सबसे सस्ते मोबाइल फोन
वनप्लस 7
इस साल वनप्लस ने 6 और 6टी मॉडल को पेश किया था। वहीं नए साल में कंपनी वनप्लस 7 की तैयारी कर रही है। इस फोन को लेकर अभी से ही कुछ लीक्स आ चुके हैं। खबर के अनुसार इस फोन को कंपनी स्लाइड आउट डिजाइन में पेश कर सकती है। वहीं बैक पैनल में कैमरे की संख्या भी ज्यादा हो सकती है। वनप्लस 7 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है और फोन में 10जीबी रैम के साथ 5जी सपोर्ट होने की उम्मीद है।
सैमसंग गैलेक्सी फोल्डेबल फोन
सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फोन का प्रदर्शन कर दिया है। यह फोन डायरी की तरह मुड़ता है। हालांकि अब तक कंपनी ने नाम नहीं बताया है लेकिन यह जानकारी जरूर दी है कि 2019 में लॉन्च होगा। मोबाइल यूजर्स को इस फोन का काफी बेसब्री से इंतजार है। फोन की खासियत यह है कि इसमें 7.4-इंच की स्क्रीन है लेकिन इसे मोड़कर एक 4-इंच की फोन की तरह उपयोग किया जा सकता है। कंपनी ने इस डिसप्ले का नाम इनफिनिटी फ्लेक्स दिया है। आशा है कि यह फोन 5जी से भी लैस होगा।
ऑनर व्यू 20
ऑनर व्यू20 आपको जनवरी में ही देखने को मिल सकता है। इस फोन को वी20 नाम से कुछ दिन पहले चीन में लॉन्च किया गया है। अब यही फोन जल्द ही विश्व सहित भारत में लॉन्च होने वाला है। ऑनर व्यू20 में 6.4-इंच की सुपर फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है। यह फोन हुआवई के किरीन 980 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 6जीबी रैम व 8जीबी रैम की रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 25-मेगापिक्सल का सेल्फी और 48-मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। पिछले पैनल में टीओएस 3डी सेंसर भी है। पावर बैकअप के लिए ऑनर ने इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
नोकिया 9
इस फोन की चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही है। हालांकि जब भी बात होती है कुछ नया देखने को मिलता है। हाल में ही खबर आई है कि नोकिया 9 के रियर पैनल में 5 कैमरा सेटअप होगा और साथ में फोन के फोटोग्राफ भी लीक हुए थे। वहीं आशा यह भी है कि नोकिया 9 को कंपनी 5जी सपोर्ट के साथ पेश करेगी। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है और इसमें कर्व्ड डिसप्ले देखने को मिल सकता है। 2019 में इस फोन पर भी सबकी निगाहें लगी हैं।
एलजी फोल्डिंग फोन
मार्केट शेयर के मामले में एलजी भले ही पीछे हो लेकिन इनोवेशन के मामले में कंपनी कभी भी पीछे नहीं है। पिछले साल में कंपनी ने जी7 थिंग जैसे बेहतरीन फोन को पेश किया था। वहीं नए साल में एलजी के फोल्डिंग फोन को लेकर चर्चा हो रही है। आशा है कि साल के शुरुआत में सीईएस इवेंट के दौरान एलजी इस फोन से पर्दा उठा सकती है। एलजी के फोल्डिंग फोन की स्क्रीन कागज के समान फोल्ड हो जाएगी। इस टेक्नोलॉजी के लिए हाल में ही कंपनी ने पेटेंट लिया है और कुछ दिन पहले ही टीवी सेट का प्रदर्शन भी किया है।
हुआवई पी30
अभी कुछ दिन पहले ही हुआवई ने मेट 20 प्रो मॉडल को लॉन्च किया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं अब कंपनी चार कैमरे वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि हुआवई पी30 को कंपनी चार कैमरे के साथ पेश कर सकती है। पी सीरीज हुआवई की फ्लैगशिप सीरीज है और इसे साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए कंपनी इसमें सोनी सेंसर का उपयोग कर सकती है।
एप्पल आईफोन XI
इस साल एप्पल ने आईफोन 10एस सीरीज के फोन पेश किए थे। कंपनी ने एक साथ तीन मॉडल उतारे थे जिसमें दो नॉच स्क्रीन वाले और एक कंपनी का पेटेंट सिंगल टच बटन वाला था। वहीं आशा है कि नए साल में एप्पल आईफोन 11 को लॉन्च किया जा सकता है और इस बार कंपनी पूरी तरह से बेज़ल लेस फोन को उतारे। हालांकि इस फोन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन हो सकता है कि नए मॉडल में कंपनी इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर को पेश करे।
वीवो नेक्स डुअल डिसप्ले
वीवो ने कुछ दिन पहले ही चीन में नेक्स डुअल डिसप्ले एडिशन मॉडल को पेश किया है। इस फोन में दो स्क्रीन हैं। वहीं आशा है कि यह फोन जल्द ही भारत में भी उपलब्ध होगा। फोन के पिछले पैनल में तीन कैमरा है और इसमें सेल्फी नहीं है। सेल्फी के लिए फोन का बैक स्क्रीन ही आप उपयोग कर सकते हैं। वीवो नेक्स डुअल डिसप्ले के फ्रंट पैनल में 6.39-इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन है जो 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ है। वहीं पिछले पैनल में भी कंपनी ने सुपर एमोलेड वाले डिसप्ले दिया है। बैक वाला डिसप्ले 5.49-इंच की है फुल एचडी स्क्रीन है। फोन में 10जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। पुराने नेक्स की तरह यह भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर कार्य रकता है। इसमें 2.8गीगाहट्र्ज का क्रोयो आर्किटेक्चर वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ओपो एफ11
ओपो हर साल अपनी फ्लैगशिप एफ सीरीज में नए फोन लॉन्च करती है। पिछले साल कंपनी ने एफ9 और एफ9 प्रो को पेश किया था। इस साल एफ11 की चर्चा है। अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार इस फोन को चार रियर कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है। इतना ही नहीं वाटर ड्रॉप डिसप्ले के बाद इस फोन में पंच होल नॉच दिया जा सकता है। अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार ओपो एफ11 में 6.5-इंच की फुल बेज़ल लेस डिसप्ले देखने को मिल सकती है। इसके साथ यह फोन क्वालकॉम के सबसे ताकतवर चिपसेट पर उपलब्ध हो सकता है।