स्मार्टफोन और सोशल मीडिया पर किसी भी स्टाइल को ट्रेंड में लाने में सबसे बड़ा योगदान सेल्फी का है। बेशक हमें फोटोज़ का शौक हो या नहीं, फिर भी लगातार एक से बढ़कर एक तरीकों से हम सेल्फी क्लिक कर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वैसे तो आज सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा डकफेस या फिश गेप पाउट सेल्फी ट्रेंड देखे जाते हैं लेकिन आज मैं आपको कुछ नए जमाने के ऐसे सेल्फी ट्रेंड्स बतानें जा रहा हूं जो इंटरनेट पर लाइक्स, कमेंट और शेयरिंग के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रहे हैं। ये हैं वो नए सेल्फी पोज़ और स्टाईल जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। :—
फिंगर माउथिंग
जी हां बिल्कुल सही समझा आपने। सेल्फी का यह स्टाईल आजकल खासे ट्रेंड में है। अपने हाथों की उंगलियों को बड़ी ही नज़ाकत से जब अपने चेहरे पर होठों के पास रखी जाती है तो बेहद मनमोहक लगती है।
टी-रैक्स हैंड
टी-रैक्स हैंड विख्यात ब्यूटी ब्लॉगर हुडा ब्यूटी ने शुरू किया था, जोकि फिंगर माउथिंग से कोई ज्यादा अलग नहीं है। बस इसकी खासियत यह है कि इस स्टाईल में अपने हाथ व उंगलियों को चेहरे पर कहीं भी रखा जा सकता है।
बेल्फी
सेल्फी में जिस तरह चेहरे को कैप्चर किया जाता है उसी तरह बेल्फी अपने आर्कषक बट को दिखाने का स्टाईल है। इंस्टाग्राम स्टार जेन सेल्टर रोज़ द्वारा कमर से नीचे बट की मादक फोटोज़ पोस्ट करने के बाद ‘बेल्फी’ शब्द अस्तित्व में आया।
हाई-फाइव सेल्फी
Today is the proudest day of my life. I successfully took a picture of me high fiving myself pic.twitter.com/tCZ53T5JSx
— Seth Schneider (@TOSUBUCK) October 8, 2016
सेल्फी के इस अंदाज के लिए कहा जा सकता है कि यह स्टाईल उन लोगों पर ज्यादा सूट करता है जो या तो बड़े दिल वाले हो या बड़े पैसे वाले। सेल्फी के इस स्टाईल में अपने फोन को हवा में उछाल कर हाई-फाइव करते हुए ब्लर फोटो क्लिक की जाती है। और व्यक्ति इस सेल्फी को सफलतापूर्वक कैप्चर कर लेता है वह ‘प्राउडेस्ट डे आॅफ माय लाईफ’ टाईटल से इसे सोशल प्लेटफार्म पर दिखाता है।
टंग सेल्फी
ये एक तरह की सेल्फ-इक्स्प्लैनटोरी यानि खुद ही खुद को दिखाने वाला स्टाईल है। इसमें अपनी जीभ को बाहर निकाल कर अदाओं के साथ सेल्फी क्लिक की जाती है। इस ट्रेंड की शुरूआत सिगंर माइली सायरस ने शुरू की थी, जो आज लगभग सब फॉलो करते हैं।
बिर्ड फॉर्म बिलो
आजकल दाढ़ी रखना एक हॉट फैशन ट्रेंड बन चुका है। और अब बिर्ड फॉर्म बिलो के जरिये फैशल फज़ सेल्फी की दुनिया में खासा चर्चित हो रहा है। इसके लिए अपने स्मार्टफोन को अपने सामने गर्दन से नीचे फोकस किया जाता है और अपने चेहरे को उपर उठाकर फोटो क्लिक की जाती है।
ग्रुपफी
जब दोस्तों के साथ मस्ती हो रही हो और सभी आपकी सेल्फी में आना चाहे तो ऐसे में सेल्फी का यह स्टाईल अपनाया जाता है। हॉलीवुड स्टार ऐलन द्वारा आॅस्कर समारोह में ग्रुप सेल्फी खींचने के बाद से ही यह स्टाईल ट्रेंड में है।
क्या इस सभी स्टाइलिश ट्रेंड्स में से कोई आपको भी पंसद आया ? खैर, अपने फोन को पकड़िये और अपने पंसदीदा अंदाज में अपनी अगल परफेक्ट सेल्फी क्लिक कीजिए। हां बात सेल्फी की है तो हम बताना चाहेंगे कि ओपो एफ1एस जैसे फोन आपकी सेल्फी को बेहतरीन लुक दे सकते हैं।