गूगल टॉप 10 सर्च ट्रेंड 2016: जानें किसके सिर सजी ताज और किसकी हुई हार

हम साल के आखिरी पड़ाव पर खड़े हैं और 2017 के स्वागत को तैयार हैं। हर साल की तरह इस साल भी एक से बढ़कर एक हाई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन तथा डिवाईस लोगों के सामने आए कुछ को लोगों ने सराहा तो कुछ को बिल्कुल नकार दिया। फोन के हिट और फ्लाप के इस ट्रेंड को सबसे ज्यादा गूगल पर महसूस किया जा सकता है। लोग वहीं जाकर सबसे ज्यादा सर्च करते हैं। साल के इस आखिरी पड़ाव पर गूगल ने वर्ष 2016 के सर्च ट्रेंड को पेश किया है और यकिन मानिए यह ​इस लिस्ट को देखकर आप भी यही कहेंगे कि हां, मैनें भी इसे सर्च किया था।

10) टॉप 10 सर्च ट्रेंड में लेनोवो का डिवाइस के5 नोट सबसे आखिरी पायदान पर है। हालांकि लेनोवो के लिए यह खुशी के बात है कि दस में से दो फोन लेनोवो के रहे।
lenovo-k5-note

9) गूगल का पिक्सल फोन भारत में आखिरी तिमाही में आया लेकिन टॉप 10 सर्च ट्रेंड में जगह पाने में कामयाब रहा। गूगल पिक्सल 9वां स्थान पाने में सफल रहा।
google-pixel

8) भले ही साल में एप्पल गिने चुने फोन ही लॉन्च करे लेकिन इस लिस्ट में कंपनी का एक दूसरा फोन भी रहा और वह है एप्पल आईफोन एसई।
iphone-se

7) 6जीबी रैम से लैस हाईएंड डिवाईस वनप्लस3 जिसे फ्लैगशिप किलर कहा गया। वर्ष 2016 के ट्रेंडिंग लिस्ट में सातवें नंबर पर आसीन है।
oneplus-3t

6) इस साल मोटो के जी4 सीरीज की भी काफी चर्चा रही और गूगल के टेंडिंग लिस्ट में यह फोन छठा नंबर हासिल करने में सफल रहा।
moto-g4-play

5) भले ही समसंग विश्व का नंबर एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हो लेकिन उसे संभलने की जरूरत है। ट्रेंडिंग लिस्ट में गैलेक्सी जे7 ने पांचवां स्थान प्राप्त किया।
galaxy-j7

4) आॅनलाइन में नंबर वर ब्रांड लेनोवो का फोन के4 नोट ट्रेंडिंग में चौथे स्थान पर रहा। लेनोवो को इस लिस्ट में दो स्थानों पर बैठाने वाले दो फोन्स में से एक यह है।
lenovo-k4-note

3) टॉप ट्रेंडिंग डिवाईस की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है बजट स्मार्टफोन रेडमी नोट 3। इस फोन ने अच्छे अच्छों की हवा गुल कर दी।
redmi-note-3

2) इस लिस्ट में दूसरा स्थान पाया है हाई क्लास और डिसेंट लोगों की पहचान माने जाने वाले एप्पल के आईफोन7 ने। खैर यह तो सब जानते ही हैं कि आईफोन हमेशा ही ट्रेंड में होता है।
apple-iphone-7

1) गूगल इंडिया की ओर से जारी टॉप ट्रेंडिंग डिवाईस इन 2016 लिस्ट में पहला स्थान पाया है विश्व के सबसे सस्ते फोन का दावा करने वाले ​फ्रीडम 251 ने। यह फोन भले ही किसी को न मिला हो लेकिन सुर्खियां तो बटोर ही गया।
freedom-251