वर्ष 2018 आते—आते यह लगभग तय हो गया था कि शाओमी भारत का नंबर एक स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। अपने बेहतरीन फोन और आकर्षक प्राइस के दम की वजह से शाओमी फोन को यूजर्स ने काफी सराहा और इसके बल पर कंपनी नंबर वन की पकड़ को और मजबूत कर पाई। वहीं 2018 में भी कंपनी ने बेहतरीन डिवाइस का सिलसिला जारी रखा और एक से बढ़कर एक डिवाइस लॉन्च किए। आगे हमें 2018 में लॉन्च होने वाले शाओम के के ऐसे ही 5 बेहतरीन डिवाइस का जिक्र किया है।
1. शाओमी रेडमी 6ए
6,000 रुपये का बजट में शाओमी का यह फोन बेहद ही शानदार है। पिछले साल रेडमी 5ए पेश किया गया था लेकिन इस साल 6ए को उतारकर शाओमी ने लो बजट सेग्मेंट में यूजर्स के सामने एक बेहतरीन मॉडल पेश किया। यही वजह है कि अक्सर यह फोन आउट आॅफ स्टॉक ही होता है। 200 रुपये से कम में जियो के बेस्ट मंथली प्लान, जानें आपके लिए कौन सा प्लान है बेस्ट
शाओमी रेडमी 6ए में 5.45—इंच की एचडी+ (720 x 1440 पिक्सल रेजल्यूशन) स्क्रीन दी है। यह फोन 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाले फुल व्यू डिसप्ले के साथ आता है। फोन मीयूआई 9 पर कार्य करता है जो कि एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो आधारित है। कंपनी ने इसे मीडियाटेक हेलिया ए22 चिपसेट की ताकत प्रदान की है और इसमें 2.0 गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2.0गीगाहट्र्ज का प्रोसेसर है। इसमें 2जीबी रैम मैमोरी के साथ 16जीबी व 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी 6ए में 13-मेगापिक्सल का रियर और 5—मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी है। 6जीबी रैम के साथ 11 सबसे सस्ते मोबाइल फोन
2. शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो
साल के शुरुआत में ही कंपनी ने इसे लॉन्च किया और इस फोन ने 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के बजट में एक ट्रेंड सेंट कर दिया है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो को मेटल यूनिबॉडी के साथ पेश किया गया है और फोन में 5.99 इंच की स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसे 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाला फुल एचडी+ स्क्रीन के साथ पेश किया है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 सीपीयू पर कार्य करता है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो बेहद खास माना जा रहा है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो दो वेरियंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 4जीबी और 6जीबी रैम मैमोरी में उतारा है। हालांकि दोनों मॉडल में आपको 64जीबी की ही इंटरनल मैमोरी मिलेगी। यह फोन मीयूआई 9.5 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो आधारित है। कैमरे की बात करें तो इस में 12-मेगापिक्सल+5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। वहीं पाावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसे 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस किया है। एंडरॉयड फोन के लिए 10 बेस्ट फ्री गेम
3. शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो
यह फोन रेडमी नोट 5 प्रो का ही अपग्रेड संस्करण है और कंपनी ने इस मॉडल के साथ 15,000 सेग्मेंट में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में आपको बैक तथा फ्रंट दोनों पैनल्स पर डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर जहां एफ/1.9 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल कैमरा सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26—इंच की 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली नॉच स्क्रीन है जो 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ आता है। यह गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड है। मीयूआई 9.6 आधारित मी ए2 एंडरॉयड ओरियो पर पेश किया गया है तथा 14एनएम कोरयो 260 सीपीयू के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन 4जीबी और 6जीबी रैम में है और दोनों मॉडल में 64जीबी की स्टोरेज है। पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 6 प्रो में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।
4. शाओमी मी ए2
पिछले साल लॉन्च शाओमी मी ए1 का ही यह अपग्रेड संस्करण है और इसके साथ ही कंपनी ने 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बजट में यूजर्स को एक अच्छा च्वाइस दिया है। शाओमी मी ए2 में एंडरॉयड वन इंटीग्रेशन के साथ आता है। फोन में आपको 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.99-इंच फुल एचडी+ डिसप्ले मिलगी जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर लॉन्च हुआ था लेकिन कंपनी ने इसे एंडरॉयड 9 पाई पर अपडेट कर दिया है। यह फोन 6जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल मैमोरी आॅप्शन मौजूद है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए मी ए2 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 20-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन का रियर कैमरा एआई पोर्टरेट मोड सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए मी ए2 में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। मी ए2 के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक भी सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ 3,010एमएएच की बैटरी दी गई है।
5. पोको एफ1
अब तक गेमिंग फोन महंगे बजट में थे लेकिन पोको एफ1 के साथ शाओमी ने 20,000 रुपये के बजट में दमदार फोन को लॉन्च कर बाजार ही बदल दिया। यह सबसे कम कीमत का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट वाला फोन है।
शाओमी पोको एफ1 में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.18-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर कार्य करता है। हालांकि इसका हाइलाइट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट है। यह प्रोसेसर बेहद ही ताकतवर है। फोटोग्राफी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पोको एफ1 में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ क्विक चार्ज 3.0 तकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।