महाराष्ट्र की स्टार्टअप कंपनी Tork Motors अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी भारत में 26 जनवरी को Kartos इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च करेगी। Kartos (T6X) की बुकिंग भी 26 जनवरी से शुरू होंगी। टोर्क मोटर्स की यह इलेक्ट्रिक बाइक भारत में 1,24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। हालांकि अलग अलग राज्यों में मिलने वाली सब्सिडी के चलते कीमत में अंतर देखने को मिलता है।
टोर्क मोटर्स को भारत फोर्ज और भावेश अग्रवाल (ओला कैब के फाउंडर) से फंड रेज किया है। इसके साथ ही टाटा सन्स के चेयरमैन रतन टाटा ने भी Tork Motors को फंड किया है। ख़बरों की माने तो एक अन्य इंडस्ट्रीलिस्ट ने टोर्क मोटर्स में निवेश किया है। टोर्क मोटर्स ने पिछले सात साल की रिसर्च और मेहनत के बात पांच प्रोटोटाइप पेश कर आख़िरकार अपना प्रोडक्शन शुरू किया है। T6X इलेक्ट्रिक बाइक की मैन्यूफैक्चरिंग Tork के चकन स्थित प्लांट पर हो रही है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह पहले तीन साल तक हर साल 5000 से 10,000 इलेक्ट्रिक बाइक बेचेगी।
मेड इन इंडिया बाइक Kartos (T6X)
Tork Motors इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने वाली मेड़ इन इंडिया कंपनी है। कंपनी के पहले प्रोडक्ट को डेवलप करने के लिए उन्होंने काफ़ी रिसर्च की है। कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक मोटर साइकल लिथियम-आयन बैटरी से लैस होगी। रिपोर्ट्स की माने तो T6X को 100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में 100KM की रेंज ऑफ़र करता है। यह इलेक्ट्रिक बाइक एक घंट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में TIROS (टॉर्क इंट्यूएटिव रिस्पांस ऑपरेटिंग सिस्टम) का सपोर्ट दिया गया है जो एक AI सिस्टम है जो T6X को पावर देगा।
Ai सिस्टम से है लैस
यह AI सिस्टम हर राइड के बाद पावर मैनेजमेंट, रियलटाइम पावर कन्सम्शन के डेटा को एनालिसिस करता है। इसके साथ ही यह रेंज को लेकर भी जानकारी देता है। TIROS में कई सारे कनेक्टिविटी फीचर भी दिए गए हैं। दूसरे फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 4.3 इंच का TFT डिस्प्ले दिया जाेगा जो ऐप कनेक्टिविटी और नेविगेशन सपोर्ट के साथ दिया जाएगा. इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक मोटर साइकल में IP67 सर्टिफाइड लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाएगा, जो क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा। T6X इलेक्ट्रिक बाइक में 17-इंच का अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें : Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट, लॉन्च के दौरान किए वादे पूरा करेगी कंपनी
इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक में DRL, ABS के साथ CBS, एंटी थेफ्ट, जियो सेंसिंग के साथ-साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। कंपनी ने पुणे और लोनावला में छह पब्लिक चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं। कंपनी जल्द ही अन्य शहरों में भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। यह भी पढ़ें : Black Shark 5 गेमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, Snapdragon 888+ प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस