500KM की रेंज के साथ Toyata की इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, कुछ मिनटों में होगी 80% चार्ज

Electric Car की दुनिया में हलचल मचाने के लिए Toyata ने अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV Toyota bZ4X को पेश कर दिया है। कंपनी द्वारा पेश की गई इस इलेक्ट्रिक कार की अगर आप इंडिया में आने की राह देख रहे हैं तो आपको थोड़ी निराशा हो सकती है क्योंकि अभी तक कंपनी की ओर से यह साफ नहीं है कि इलेक्ट्रिक कार कब इंडियन मार्केट में लाई जाएगी। इसके अलावा Toyota bZ4X electric vehicle आने वाले समय में North America, China और कुछ चुनिंदा European मार्केट में साल 2022 में पेश की जाएगी।

बिल्कुल अलग है डिजाइन

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में कॉम्पैक्ट एसयूवी टोयोटा bZ4X को दिखाया गया था जो कि पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है और इसमें पारंपरिक स्टीयरिंग व्हील के बजाय एक विशिष्ट योक है। यह बताया गया है कि कार भविष्य में किसी समय अपनी बैटरी को सौर ऊर्जा से रिचार्ज करने में भी सक्षम हो सकती है। वहीं, लेकिन जापानी कंपनी द्वारा वादा किए गया है कि कई इलेक्ट्रिक वाहनों में से bZ4X केवल पहला है। इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! इंडिया में आ गई हाई स्पीड Electric Car, रॉकेट की रफ्तार से दौड़ेगी सड़कों पर

SUV Toyota bZ4X

अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक कार की तो इसमें कंपनी की ओर से 71.4 kWh का बैटरी दी गई है। वहीं, इस कार की खासियत इसकी रेंज है। टोयोटा के अनुसार, फ्रंट-व्हील-ड्राइव वर्जन 500 किमी और ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन लगभग 460 किमी की रेंज देता है। पहले वाला वर्जन एक सिंगल 150 kW मोटर को सपोर्ट करता है, जबकि बाद वाले में प्रत्येक एक्सल पर 80 kW की मोटर दी गई है। टोयोटा ने यह भी बताया कि एसयूवी सभी हाई-आउटपुट चार्जर्स को सपोर्ट करता है। इसे 150 kW डायरेक्ट करंट की क्षमता के साथ 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: जल्द सड़कों पर दौड़ेगी ‘Foldable’ Electric Car, जानें इसकी खासियत

लेटेस्ट वीडियो

इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यह ड्राइवर को बेहतर स्टीयरिंग एक्सपीरियंस देता है और ड्राइव मोड सिलेक्शन के साथ स्टीयरिंग का अनुभन भी बदल जाता है। कंपनी 2025 तक bZ सीरीज के 7 और मॉडल्स ला सकती है।

LEAVE A REPLY