कई दिनों से टेलीविज़न, अखबार और व्हाट्सऐप पर मैसेज आ रहे हैं कि 29 दिसंबर से केबल चैनल्स बंद हो जाएंगे और अपने टीवी पर फिर से केबल कनेक्शन चालू करने के लिए भारी भरकम फीस जमा करानी पड़ेगी। आम जनता इस तरह की खबरों से परेशान है। लोग सुनी सुनाई आधी अधूरी बातें एक दूसरे को बता रहे हैं जो जनता को और भी ज्यादा कन्फ्यूज कर रही है। सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि इसमें घबराने वाली कोई भी बात नहीं है। हां, ट्राई की ओर डीटीएच और केबल नेटवर्क के नियमों एक बड़ा बदलाव जरूर किया गया है जो 29 दिसंबर से लागू हो जाएगा, लेकिन सुकून की बात यह है कि आपका केबल कनेक्शन अभी नहीं कटेगा।
देखें लेटेस्ट एंडरॉयड 9 पाई पर चलने वाले स्मार्टफोंस की पूरी लिस्ट
ट्राई यानि टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश में केबल व डीटीएच सेवाओं में बड़ा बदलाव किया है। अभी तक जहां लोकल केबल ऑपरेटर तथा डीटीएच कंपनियों की ओर से पैक दिए जाते थे व मासिक शुल्क फिक्स रहता था, वहीं अब आम जनता अपनी पंसद से अपने चैनल चुन सकती है। इसके बाद लोगों को सिर्फ उन्ही चैनल्स के पैसे देने होंगे जिन्हें उन्होंन अपनी पंसद के माफिक चुना है। ऐसे चैनल जो उनका केबल वाला देता तो था लेकिन यूजर उसे देखने कभी नहीं थे, उन्हें अब यूजर अपने टीवी से हटा सकते हैं।
TV subscribers, TRAI @TRAI new regulations empower you to choose any TV Channel/Bouquet of your choice and pay only for those. Choose wisely and save on your monthly bills. Contact your TV service provider. For details visit https://t.co/WHKkYTiAZK
— TRAI (@TRAI) December 18, 2018
उदाहरण के तौर पर आपका केबल वाला आपसे 300 रुपये महीना चार्ज करता है और आपके टीवी में 400 के करीब चैनल दिए जाते हैं। आप और आपका परिवार में अपनी पसंद, अपने मनोरंजन और अपनी जरूरत के अनुसार पूरे दिन में लगभग 25-35 चैनल देखता है। इन 35 चैनल्स में आपकी मम्मी के सीरियल, आपकी मूवी, पापा की न्यूज समेत म्यूज़िक, कार्टून और इंफोटेनमेंट चैनल शामिल होते हैं। अब इस स्थिति में आप देखते तो 35 चैनल हैं लेकिन पैसे देते हैं पूरे 400 चैनल्स के। लेकिन अब ट्राई के नए नियम के बाद आपको सिर्फ उन्हीं 35 चैनल्स के पैसे देने होंगे जिन्हें आप देखते हैं। न ही 300 रुपये महीना और न ही 400 चैनल्स की शुल्क।
मोबाइल रिटेलर्स मिली साल की सबसे बड़ी खुशखबरी, ऑनलाइन रिटेलर्स के लिए सरकार ने किए नियम सख्त
नई गाइउलाईन के बाद हर चैनल का यह फिक्स प्राइस तय किया गया है। जो 50 पैसे से शुरू होकर अधिकतम 19 रुपये तक है। ट्राई की ओर नए सेटअप बॉक्स लगाने व नए केबल कनेक्शन का शुल्क की फिक्स कर दिया है जो अधिकतम 350 रुपये है। नए कनेक्शन पर कोई भी केबल कंपनी यूजर्स से 350 रुपये के अधिक पैसा नहीं मांग सकता है। ट्राई के ये नए नियम 29 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। लेकिन उपभोक्ताओं अपनी सहूलियत अनुसार अपने पैक चुन सकते हैं। जब तक यूजर पैक नहीं चुनते हैं तब तक उनका केबल पहले की तरह चलता रहेगा।
ट्राई के नए नियम अनुसार केबल व डीटीएच पर अब हर माह 130 रुपये का फिक्स शुल्क देना होगा। इस 130 रुपये के शुल्क में यूजर्स को 100 चैनल्स दिए जाएंगे। इन 100 चैनल्स में 26 चैनल जहां दूरदर्शन के होंगे वहीं 74 चैनल निजी कंपनियों के होंगे। इस पैक में मिल रहे 74 निजी चैनल भी यूजर अपनी मर्जी से चुन पाएंगे। जो चैनल उन्हें देखने है वही 74 चैनल उनके टीवी पर आएंगे। गौरतलब है कि ये 74 चैनल फ्री-टू-एयर होंगे।
सैमसंग ला रही है ऐसा फोन जिसमें नहीं होंगे स्पीकर, डिसप्ले से ही निकलेगा साउंड
इन 74 फ्री-टू-एयर चैनल्स के अलावा यूजर अपनी पंसद से अन्य चैनल भी पा सकते हैं जो पेड होंगे। 100 से अधिक चैनल्स के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त चैनल का शुल्क चुकाना होगा जो 130 रुपये में जुड़ जाएगा। आपको फिर से बता दें कि अतिरिक्त चैनल का यह शुल्क 50 पैसे की कीमत से शुरू होगा और अधिकतम 18 रुपये तक चलेगा।
अपने पसंदीदा चैनल्स चुनने तथा सभी चैनल्स की कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें