रिलायंस जियो भारत की एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो सिर्फ 4जी नेटवर्क पर ही काम करती है। 4जी सर्विस देने के साथ-साथ कंपनी द्वारा जारी सस्ते टैरिफ प्लान इंडियन यूजर्स को अपनी ओर लुभाते हैं। अपनी 4जी सर्विस के चलते कई मुकाम पाने वाली जियो ने एक बार फिर अपनी इंटरनेट स्पीड के चलते नया रिकॉर्ड बनाया है। जियो ने सबसे तेज 4जी डाउनलोड स्पीड देकर सभी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर देश में खुद को टॉप साबित किया है।
आईफोन 10 में लगी आग, एप्पल सवालों के घेरे में
भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में अक्टूबर महीने के आंकड़े शेयर किए हैं जिनमें देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों की 4जी स्पीड का आंकलन किया गया है। 4जी डाउनलोड स्पीड की बात करें तो इसमें रिलायंस जियो ने सभी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए पहला नंबर पाया है। अक्टूबर महीने के दौरान जियो ने सबसे ज्यादा 22.3एमबीपीएस की 4जी डाउनलोड स्पीड दी है। आपको बता दें कि यह स्पीड देश में किसी भी कंपनी द्वारा अब तक दी गई सबसे तेज डाउनलोड स्पीड है। इससे पहले भी जियो ने ही सितंबर महीने में 20.6एमबीपीएस की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड दी थी।
अन्य टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो जियो के बाद एयरटेल कंपनी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आई है। समान समयसीमा के दौरान एयरटेल ने 9.5एमबीपीएस की स्पीड देते हुए दूसरा नंबर पाया है। पहले और दूसरे नंबर के बीच जियो ने एयरटेल की तुलना में दोगुनी से भी ज्यादा स्पीड दी है। इसी तरह 6.4एमबीपीएस स्पीड देते वोडाफोन ने तीसरा और 6.4एमबीपीएस की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड देते हए आइडिया ने चौथा नंबर हासिल किया है।
औसत 4जी अपलोड स्पीड की बात करें तो ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार अपना रिकॉर्ड कायम रखते हुए आइडिया एक बार फिर पहले नंबर पर आई है। अक्टूबर महीने में आइडिया 5.9एमबीपीएस की औसत अपलोड स्पीड देते हुए पहले स्थान पर रही है। इस सूची में 5.1एमबीपीएस स्पीड के साथ रिलायंस जियो ने दूसरा नंबर पाया है। इसी तरह 4.8एमबीपीएस स्पीड के साथ वोडाफोन तीसरे और 3.8एमबीपीएस स्पीड के साथ एयरटेल चौथे स्थान पर रही है।