ट्राई की रिपोर्ट में जियो सबसे अव्वल, एयरसेल रहा फिसड्डी

सात महीने से भी ज्यादा फ्री सर्विस देने के बाद जियो की सेवाएं आखिरकार पेड हो गई है। आपको याद होगा कि जिस वक्त जियो ने अपनी सर्विस शुरू की थी उस दौरान जियो इंटरनेट स्पीड पर सवाल उठे थे, लेकिन थोड़े ही समय में जियो ने अपनी सेवाओं में बेहतरीन बदलाव किया। और ट्राई की ताजा रिपोर्ट इस बात का उदाहरण है कि ​आज जियो इंटरनेट स्पीड में अन्य कंपनियों के पीछे छोड़ सबसे अव्वल है।

पांच बातें जो बनाती है सैमसंग गैलेक्सी एस8 को सबसे बेस्ट

भारतीय दूरसंचार नियामक ट्राई तमाम टेलीकॉम सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों द्वारा दी जा रही 4जी इंटरनेट डाट स्पीड को परख कर एक लिस्ट जारी की है। ट्राई की इस लिस्ट में जियो को सबसे ज्यादा रिमार्क मिले हैं, यानि की भारत सबसे तेज 4जी इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनियों में रिलायंस जियो सबसे उपर है।

girl-with-phone-indian-4

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार मार्च माह में रिलायंस जियो की औसतन 4जी डाउनलोड स्पीड 16.48 एमबीपीएस रही है, जो आइडिया सेल्युलर और भारती एयरटेल से लगभग दोगुनी है। इस स्पीड से एक मूवी को पांच मिनट से भी कम समय में डाउनलोड किया जा सकता है।

6जीबी रैम के साथ 5 दमदार स्मार्टफोन जो बन सकते हैं आपकी पसंद

ट्राई की लिस्ट में जियो के बाद 8.33 एमबीपीएस के साथ आइडिया सेल्युलर दूसरे तथा 7.66 एमबीपीएस स्पीड के साथ एयरटेल तीसरे स्थान पर है। वहीं वोडाफोन 5.66 एमबीपीएस, रिलायंस कम्युनिकेशंस 2.64 एमबीपीएस, टाटा डोकोमो 2.52 एमबीपीएस, बीएसएनएल 2.26 एमबीपीएस और एयरसेल 2.01 एमबीपीएस की औसत डाउनलोड स्पीड दे रहा है