ये कंपनी लेकर आई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए दमदार चार्जिंग टेक्नोलॉजी, मात्र 5 मिनट में बैटरी होगी फुल

Piëch GT electric car model from Desten

हॉन्गकॉन्ग की बैटरी बनाने वाली कंपनी Desten ने 900 kW अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग बैटरी टेक्नोलॉजी पेश की है। कंपनी का दावा है कि यह अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग बैटरी टेक्नोलॉजी महज चार मिनट और 40 सेकेंड में बैटरी को जीरो से 80 प्रतिशत चार्च कर देती है। Desten कंपनी की लेटेस्ट बैटरी टेक्नोलॉजी को लेकर अटकलें है कि यह अपकमिंग Piëch GT इलेक्ट्रिक कार में इस्तेमाल की जा सकती है। इस कार में 75 kWh की बैटरी पैक दिया जाएगा। यह बैटरी महज पांच मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। इस कार के बारे में कहा जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की रेंज ऑफ़र करेगी।

Desten की नई बैटरी टेक्नोलॉजी

Desten का कहना है कि बैटरी चार्जिंग पावर में बढ़ोत्तरी के चलते बैटरी के चार्ज होने का समय कम हो सकता है। इसके साथ ही चार्जिंग स्टॉल की संख्या भी कम की जा सकती है। इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल की रिजेनरेटिव ब्रेकिंग कैपेबिलिटीज में सुधार आता है। इसके साथ ही Desten की नई बैटरी सेल लॉन्ग लास्टिंग है जिन्हें लेकर दावा है कि ये 3000 चार्जिंग साइकल और क़रीब 15 लाख किलोमीटर ड्राइविंग रेंज ऑफ़र करते हैं।

कूलिंग की नहीं होगी जरूरत

Desten का अपनी नई बैटरी सेल को लेकर दावा किया है कि इसमें कूलिंग सिस्टम की ज़रूरत नहीं होती है। कंपनी ने बताया कि अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी बैटरी सेल को काफ़ी जल्दी चार्ज कर देती है। इससे बैटरी पैक का तापमान केवल 15 डिग्री सेल्सियस बढ़ता है। ऐसे में बैटरी पैक में अलग से कूलिंग सिस्टम की जरूरत नहीं होती है। यह भी पढ़ें : iPhone बनाने वाली कंपनी Foxconn भारत में मैन्यूफैक्चर कर सकती है अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, जानें क्या है प्लानिंग

Desten ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट में लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली बैटरी सेल के बारे में बताया कि इसकी कैपेसिटी 19Ah की है, जिसकी एनर्जी डेनसिटी क़रीब 160 Wh/Kg और 350 Wh/1 से ज़्यादा है। इसका मतलब हुआ कि ये बैटरी सेल हाई पावर है और हाई-एनर्जी डेन्स सेल नहीं हैं। इसके साथ ही नई सेल की मैक्सिमम चार्ज रेट या डिस्चार्ज रेट 10C है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 11 और Redmi Note 11 Pro इन दिन होंगे लॉन्च, डिज़ाइन से भी उठा पर्दा

Source – Hindustan Times

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here