विभिन्न सरकारी विभागों के आॅनलाईन कार्यो व प्रक्रियाओं को एक ही मंच पर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कल ‘उमंग ऐप’ को लॉन्च किया है। UMANG ऐप (यूनिफाइड मोबाइल ऐप्लिकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस) के जरिये 100 से ज्यादा सरकारी सेवाओं का लाभ घर बैठे एक क्लिक में ही उठाया जा सकता है जिसमें केंद्र विभाग तथा राज्य सरकारों के विभागों को शामिल किया गया है। इस ऐप को एंडरॉयड, आईओएस तथा विंडोज स्मार्टफोन तीनों ही प्लेटफार्म पर यूज़ कर सकते हैं। आईये आपको बताते हैं कैसे यूज़ करें ‘उमंग ऐप’।
इंटरनेट पर क्या देख रहे हैं आपके बच्चे, सब बताएगी ‘नारद’ ऐप
उमंग ऐप को एंडरॉयड प्ले स्टोर के साथ ही आर्इओएस पर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा सरकार की ओर से टोल फ्री नंबर 97183-97183 भी उपलब्ध कराया गया है। इस नंबर पर मिस कॉल करने से ऐप की ओर से एक डाउनलोड लिंक दिया जाएगा जिसपर क्लिक करे उंमग को डाउनलोड किया जा सकता है।
ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसपर खुद को रजिस्टर करना होगा। जहां पर निजी जानकारी शेयर करनी होगी।
रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर को अपना पसर्नल एम पिन सेट करना होगा, इस एम पिन के जरिये ही ऐप पर लॉग इन किया जा सकेगा।
रजिस्ट्रेशन के साथ ही फेसबुक, गूगल व ट्विटर अकाउंट के जरिये भी उमंग ऐप पर लॉग इन किया जा सकता है।
उमंग ऐप की सभी सरकारी प्रक्रिया सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही काम करती है।
कम हुए शाओमी एक्सेसरीज़ के दाम, पावरबैंक, मोबाईल कवर और ईयरफोन मिल रहे हैं सस्ते में
UMANG ऐप में पासपोर्ट, ईपीएफओ, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस व आधार कार्ड इत्यादि के साथ ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, किसान सुविधा और नेशनल पेंशन सिस्टम शामिल हैं। इस एक प्लेटफार्म से अस्पताल, बिजली बिल और गैस बुकिंग जैसे काम किए जा सकते हैं।