गूगल पिक्सल की एक और बड़ी खामी हुई उजागर

साल के दो सबसे बड़े और चर्चित फोन एप्पल का आईफोन 7 और गूगल का पिक्सल यूं तो एक दूसरे के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी माने जाते रहे हैं। लेकिन हर वक्त चर्चा का विषय बने रहने वाले ये दो फोन आजकल एक अलग ही वजह से खबरों में छाए हुए है। जो न सिर्फ इन दोनों फोन की कंपनियों बल्कि यूजर्स के बीच भी दूरी की वजह बन रही है

दरअसल इन दिनों गूगल पिक्सल पर एक अनजान बग हावी है। जिसकी वजह से आईफोन 7 से गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल से आईफोन 7 पर भेजी गई कोई भी फोटो डिस्ट्रोट यानि खराब हो जा रही है। हालांकि जब कोई फोटो गूगल के फोन से आईफोन पर भेजी जा रही है तो व​ह फोटो खराब नहीं होती। हैरानी की बात यह भी कि यह बग किसी एक ऐप में न होकर स्वयं पिक्सल में ही है।

google-pixel-xl-bug

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बग किसी फोटो फाईल को एंडरॉयड 7.1 से नेक्सस 6 पर भेजे जाने से उत्पन्न हो रहा है। नेक्सस एंडरॉयड 7.1 से भेजी गई फाईल को पूरी तरह से कन्वर्ट नहीं कर पा रहा है।

आपको सनी लियॉन से मिलने का मौका देगा यह ऐप

इस पूरी खबर में एक और रोचक बात सामने आई है कि यह बग एप्पल के फोन पर लिए गए स्क्रीनशॉट को गूगल फोन पर भेजने पर भी दिखाई दे रहा है। बहरहाल अभी गूगल की ओर से इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन इस उम्मीद की जा रही है कि तेजी से स्मार्टफोन यूजर्स के बीच लोकप्रिय होते पिक्सल से जल्द ही यह समस्या सुलझा ली जाएगी।