देशी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप River का नया स्कूटर लॉन्च से पहले ही दिखा सड़कों पर, मिल सकती है 180km रेंज

Highlights
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर को बॉक्सी डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है।
  • इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 80kmph की हो सकती है।
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर का लॉन्च इस साल के आखिर में हो सकता है।

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दिन-प्रति दिन बढ़ रही है। इसी को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली नई कंपनियां भी तेजी से सामने आ रही हैं। वहीं, इस कड़ी में जल्द ही देशी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप रिवर (River) अपनी पहली इलेक्ट्रिक को पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कहा जा रहा है कि इसे इस साल के मिड तक पेश किया जा सकता है। वहीं, अब यह टू-व्हीलर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस ई-स्कूटर टेस्टिंग के दौरान ऑटो साइट Rushlane ने स्पॉट किया है।

ऐसा होगा डिजाइन

सामने आई तस्वीरों में रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की जानकारी भी मिल गई है। फोटो से साफ है कि इस ई-स्कूटर को बॉक्सी डिजाइन पर पेश किया जाएगा। वहीं, इसके फ्रंट पर बड़े साइज के डुअल एलईडी हेडलाइट दिए मिलेंगे। साथ ही हेडलाइट में ही एलईडी डीआरएल होगा। साथ ही आपको बता दें कि रिवर पिछले करीब 2 साल से अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) की टेस्टिंग कर रही है। लेकिन, अभी तक ऑफिशियल तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी है। इसे भी पढ़ें: 150km रेंज और 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुआ स्टाइलिश Hop Oxo electric bike, जानें कीमत और फीचर्स

साथ ही स्कूटर में एलईडी टेललाइट और टर्न इंडिकेटर भी मिलेंगे। लीक रिपोर्ट में सामने आई तस्वीरों के मुताबिक इस ई-स्कूटर में क्लिप-ऑन हैंडल बार दिया जाएगा। साथ ही इसमें एक बड़ी डिजिटल डिसप्ले होगी, जिसमें बैटरी और दूसरी इंफॉर्मेशन दिखाई जाएगा। बैलेंस के लिए स्कूटर के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक होंगे। वहीं, रियर व्यू के लिए चौकोर आकार के मिरर भी मिलेंगे। इसे भी पढ़ें: 110KM रेंज के साथ लॉन्च हुईं दो Electric Bike, बिना DL के बेफिक्र होकर दौड़ाएं

180KM तक होगी रेंज

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक ‘मल्टी यूटिलिटी’ इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसे सिंगल चार्ज कर 100 से 180 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। इसके अलावा बताया जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 4 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड हासिल कर लेगा और इसकी टॉप स्पीड 80kmph होगी।

LEAVE A REPLY