हाइलाइट्स :
- Xiaomi 13 सीरीज Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 1 दिसंबर को लॉन्च होगी।
- Infinix Hot 20 सीरीज भारत में 1 दिसंबर को लॉन्च हो रही है।
- iQOO 11 सीरीज चीन में 2 दिसंबर को लॉन्च हो रही है।
Upcoming Smartphones December 2022 : दिसंबर महीने में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। इनमें फ्लैगशिप स्मार्टफोन से लेकर बजट और मिड रेंज के स्मार्टफोन शामिल है। इन स्मार्टफोन में सबकी नजर Qualcomm के सबसे दमदार और लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो रहे Xiaomi 13 सीरीज और iQOO 11 Pro स्मार्टफोन हैं। यहां हम आपको दिसंबर में लॉन्च होने वाले सभी स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Upcoming Smartphones December 2022
Xiaomi 13 Series
Xiaomi 13 सीरीज चीन में 1 दिसंबर को लॉन्च हो रही है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन – Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro लॉन्च किए जाएंगे। शाओमी के के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किए जाएंगे। Xiaomi 13 सीरीज कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए गए Xiaomi 12 सीरीज का सक्सेसर होगी। इस फ्लगैशिप स्मार्टफोन सीरीज के साथ कंपनी Xiaomi Buds 4 और Watch S2 भी लॉन्च किए जाएंगे।
Infinix Hot 20 Series
Infinix कंफर्म कर चुका है कि वह भारत में एक दिसंबर को अपनी 5G-इनेबल बजट स्मार्टफोन सीरीज Infinix Hot 20 लाइन अप को लॉन्च करेगा। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन – Infinix Hot 20 5G और Infinix Hot 20 Play को भारत में पेश किया जाएगा। खबरों की माने तो Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन को भारत में 12,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है।
iQOO 11 Series
iQOO 11 सीरीज चीन और मलेशिया में 2 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी। iQOO 11 सीरीज़ के दो स्मार्टफोन – iQOO 11 और iQOO 11 Pro को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। अपकमिंग iQOO 11 स्मार्टफ़ोन को 6.78-इंच के QHD+ 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा, LPDDR5x RAM, UFS 4.0 स्टोरेज, 5,000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
Realme 10 Pro Series
रियलमी ने कंफर्म किया है कि वह Realme 10 Pro Series को भारत में 8 दिसंबर को लॉन्च करेगा। संभव है कि कंपनी भारत में Realme 10 Pro 5G और Realme 10 Pro Plus 5G स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करेगा। रियलमी के सीईओ माधव सेठ कंफर्म कर चुके हैं कि Realme 10 Pro Plus 5G को भारत में 25,000 रुपये तक की क़ीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस फ़ोन में मीडियाटेक का MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा।
iQOO Neo 7 SE
iQOO Neo 7 SE स्मार्टफ़ोन चीन में iQOO 11 सीरीज़ के साथ 2 दिसंबर को लॉन्च किया जाना है। iQOO Neo 7 SE प्रीमिय मिड रेंज सेग्मेंट में फ़्लैगशिप किलर स्पेसिफ़िकेशन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। आइकू का यह अपकमिंग स्मार्टफ़ोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग और 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च होगा।
Vivo X90 Series
Vivo X90 Series होम मार्केट चीन में लॉन्च हो चुकी है। वीवो की फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन सीरीज़ भारत में दिसंबर महीन के दूसरे हाफ़ यानी – क्रिसमस वीक से पहले लॉन्च हो सकती है। Vivo X90 सीरीज के तीन स्मार्टफोन – Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ लॉन्च होंगे। फ़िलहाल कंपनी ने इंडिया लॉन्च को लेकर कुछ भी ऑफिसियल जानकारी शेयर नहीं है। Vivo X90, Vivo X90 Pro और Vivo X90 Pro+ डिटेल में लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं।
Redmi Note 12 Series
शाओमी की नंबर सीरीज़ Redmi Note 12 Series को भारत में दिसंबर महीने में लॉन्च किया जा सकता है। शाओमी होम मार्केट चीन में पहले ही इस सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर चुकी है। कंपनी अब भारत में इस सीरीज को पेश करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल शाओमी ने Redmi Note 12 Series के इंडिया लॉन्च को लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।
OnePlus Nord 3
OnePlus Nord 3 कंपनी का अफोर्डेबल प्रीमियम स्मार्टफोन भारत में दिसंबर महीने में दस्तक दे सकता है। वनप्लस के अपकमिंग Nord 3 स्मार्टफोन में 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वनप्लस के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
OnePlus 11 Series
OnePlus 11 Series सीरीज को लेकर भी क़यासबाजी लगाई जा रही है कंपनी अपनी अगली फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन सीरीज़ को दिसंबर में लॉन्च कर सकती है। OnePlus 11 Series को क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश की जाएगी। वनप्लस की यह स्मार्टफ़ोन सीरीज़ OnePlus 10 का सक्सेसर होगी। यह भी पढ़ें : OnePlus 11 सीरीज के लॉन्च से पहले जानें वनप्लस के मौजूदा फोन की कीमत और फीचर्स
Moto X40
मोटोरोला को लेकर खबर है कि कंपनी दिसंबर महीने में चीन में Moto X40 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट, डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल पर्दे में हैं। हालांकि TENAA की लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
Oppo Reno 9 Series
Oppo ने होम मार्केट चीन में अपनी नेक्स्ट जेन Reno सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन Reno 9, Reno 9 Pro, और Reno 9 Pro+ पेश किए गए हैं। ओप्पो दिसंबर महीने में रेनो 9 सीरीज को भारत में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज का टॉप स्मार्टफोन Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ पेश किया गया है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इंडिय लॉन्च डेट को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले जानें स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत
Poco X5
पोको भी ग्लोबल मार्केट में एक बार फिर से POCO X5 5G स्मार्टफोन के साथ जबरदस्त वापसी के लिए तैयार है। खबरों की माने तो कंपनी मिड रेंज सेग्मेंट में दिसंबर महीने में POCO X5 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। पोको के अपकमिंग लॉन्च को लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है। रिपोर्ट्स की माने तो POCO X5 5G स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 778G+ प्रोसेसर और 67W फास्ट चार्ज के साथ पेश किया जा सकता है।