वैलेनटाइंस डे आ चुका है और इस दौरान गिफ्ट देने का रिवाज है। अच्छा गिफ्ट देने के लिए लोग अक्सर आॅफलाइन या आॅफलाइन में अच्छा आॅफर भी ढूढ़ते हैं। ऐसे में पेटिएम मॉल लेकर आया है बेहद ही शानदार आॅफर। कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी एस8 प्लस और आईफोन पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक दे रही है।
हालांकि यह आॅफर सिर्फ गैलेक्सी एस8 और आईफोन तक ही सीमित नहीं है बल्कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 सहित अन्य डिवाइस पर भी काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है लेकिन सबसे ज्यादा गैलेक्सी एस8+ और आईफोन पर दिया जा रहा है। नोट 8 पर आप 8,000 रुपये तक का कैश बैक पा सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो पर 2,000 रुपये और गैलेक्सी सी9 और सी7 प्रो पर 2,500 रुपये तक का कैश बैक दिया जा रहा है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आप इस फोन को ईएमआई आॅप्शन पर भी खरीद सकते हैं। सैमसंग आॅफर के लिए यहां क्लिक करें।
एप्पल आईफोन 10 पर यह आॅफर 6,000 रुपये का है लेकिन आप यश बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो अतिरिक्त 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। आईफोन आॅफर के लिए यहां क्लिक करें। लेनोवो-मोटोरोला ‘वेलेंटाईन सेल-आउट बोनांजा’, 8 स्मार्टफोन्स पर मिल रही है शानदार छूट
जहां तक सैमसंग गैलेक्सी एस8 की बात है तो पिछले साल कंपनी ने इस फोन को लॉन्च किया था। यह सैमसंग का पहला फ्लैगशिप फोन है जिसे ऐज स्क्रीन के साथ बेज़ल लेस डिसप्ले से लैस किया गया था। इसमें 5.8-इंच की सुपर एमोलड स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2960 x 1440 पिक्सल है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 कोटेड है। 13-एमपी कैमरा और 32जीबी स्टोरेज पर कोमियो लॉन्च करेगी दो नए फोन, कीमत होगी 8,000 से भी कम
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12-मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल वालाा रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एस8 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
जहां तक सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस की बात है तो दोनों फोन में मामूली सा अंतर है। गैलेक्सी एस8 प्लस में 6.2—इंच की 2960 x 1440 पिक्सल रेजल्यूशन वाला डिसप्ले दिया गया है और पावर बैकअप के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।