खुशखबरी! इंडिया में आ गई हाई स्पीड Electric Car, रॉकेट की रफ्तार से दौड़ेगी सड़कों पर

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। लेकिन, पेट्रोल और डीजल व्हीकल के मुकाबले इनकी स्पीड कम होने के कारण कई बार ईवी सेगमेंट के व्हीकल्स को नेगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ता है। वहीं, अब एक कंपनी ने इलेक्ट्रिक और स्पीड को कॉम्बिनेशन को एक कार के तौर पर पेश किया है। दरअसल, भारत में दुनिया की सबसे तेज स्पीड वाली कार में से एक पेश कर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार को मुंबई के एक भारतीय स्टार्टअप Vazirani Automotive ने Ekonk के नाम से पेश किया है। आइए आगे आपको Ekonk के बारे में और जानकारी देते हैं।

Single Seater Electric Car

बिजली से चलने वाली Ekonk एक सिंगल सीटर कार है। वहीं, कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। कार की लुक की बात करें तो यह किसी फार्मूला वन रेस में रौड़ती हुई रेसिंग कार की तरह लगती है। इसके अलावा कार का वजन करीब 740 किलोग्राम है और इसमें इनोवेटिव बैटरी सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया गया है। यह टेक्नोलॉजी मौजूदा कॉम्प्लेक्स लिक्विड कूलिंग से ज्यादा एडवांस है।

309 kmph की टॉप स्पीड

साल 2018 में Vazirani Automotive ने Goodwood Festival के दौरान कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। वहीं, अब इस कार को इंडिया में पेश किया गया है।कार में दमदार 722 हॉर्स पावर का इंजन दिया गया है और कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक हाइपर कार का हाल ही में इंदौर में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई थी। टेस्टिंग के दौरान कार ने 309 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल की थी। खास बात ये है कि यह कार 2.54 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Ekonk Price

Ekonk अपने विंड-चीटिंग एरोडायनामिक्स के साथ बेहतर रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं, इस कार के नाम के अर्थ को समझें तो हिंदी में ‘EK’ का अर्थ एक होता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी कीमत और सेल को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here