वोडाफोन आइडिया जबसे एक हुए हैं तबसे अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए और शानदार प्लान की पेशकश कर रहे हैं। वहीं, अब Vi ने नए अनलिमिटेड टॉकटाइम एड-ऑन प्रीपेड पैक्स लॉन्च किया है। पेश किए गए 8 नए एड-ऑन पैक्स में यूजर्स को कई तरह के फायदे मिलते हैं। रिचार्ज में मिलने वाले नए लाभ में स्टार टॉक, गेम्स, स्पोर्ट्स और कॉन्टेस्ट जैसे बेनिफिट शामिल हैं। इसके अलावा इन प्लान की खासियत यह है कि कंपनी ने तो इन्हें एड-ऑन कैटिगरी में लिस्ट किया लेकिन यह वैलिडिटी के साथ आते हैं। आइए आगे जानते हैं इन प्लान के बारे में सबकुछ।
ये हैं 8 प्लान
Vi ने 32 रुपए, 42 रुपए, 43 रुपए, 52 रुपए, 62 रुपए, 72 रुपए, 73 रुपए और 103 रुपए वाले रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इन प्लान्स को Vi की वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। वहीं, इन सभी प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स अलग-अलग हैं। इसे भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: तीन महीने वैलिडिटी वाले बेस्ट प्लान, कीमत 600 रुपए से भी कम
प्लान्स में मिलने वाले लाभ
32 रुपए वाले पैक में गेम्स बेनिफिट के साथ अनलिमिटेड टॉक टाइम दिया जा रहा है। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिन की है। इसके अलावा 42 रुपए वाला पैक में स्पोर्ट्स बेनफिट मिलते हैं और इसमें भी अनलिमिटेड टॉक टाइम और 28 दिन की वैधता मिलती है।
43 रुपए और 52 रुपए वाले पैक में कंपनी की ओर से 28 दिन की वैधता मिलती है। वहीं, दोनों ही प्लान में अनलिमिटेड टाकटाइम भी दिया जाता है। हालांकि, 43 रुपए कॉन्टेस्ट बेनिफिट और 52 रुपए वाले प्लान में स्टार टॉक बेनिफिट मिलता है। इसे भी पढ़ें: ये सबसे सस्ता डेली 4GB वाला प्लान, Airtel और Jio के पास भी नहीं इसका तोड़

इसके अलावा 62 रुपए, 72 रुपए, 73 रुपए और 103 रुपए वाले प्लान्स की वैलिडिटी 89 दिन की दी गई है। वहीं, इन सभी प्लान में अनलिमिटेड टॉक टाइम मिलता है। लेकिन, दूसरे बेनिफिट्स अलग हैं। साथ ही 62 रुपए वाला पैक में ‘गेम्स’, 72 रुपये वाला पैक ‘स्पोर्ट्स’ बेनिफिट ऑफर करता है। वहीं, 73 रुपए वाले पैक के साथ ‘Contest’ और 103 रुपए वाला पैक ‘Star Talk’ बेनिफिट मिलता है।