टेलीकॉम सेक्टर में अपने ग्राहकों खोने के बाद भी Vodafone idea नए-नए प्लान लॉन्च कर रही है। वहीं, इसी कड़ी में कंपनी ने एक नया प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 401 रुपये है। हालांकि, कंपनी ने यह प्लान पोस्टपेड ग्राहकों के लिए पेश किया है। इसकी खासियत की बात करें तो समें Sun NXT का प्रीमियम एचडी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यानी इसमें तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं का कंटेंट देखने को मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को फ्री कॉलिंग, डाटा और एसएमएस का लाभ दिया जा रहा है। आइए आगे डिटेल में जानते हैं इसमें मिलने वाले सभी बेनिफिट्स के बारे में सबकुछ।
Vi Rs 401 postpaid plan के लाभ
अगर बात करें Rs 401 Vodafone postpaid plan की तो यह एक मंथली प्लान है, जिसमें यूजर्स को कुल 50GB 4G डाटा मिलेगा। वहीं, इसमें मंथली 3,000 SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉल सभी नेटवर्क पर फ्री मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को पहले महीने में 50GB एडिशनल डाटा मिलेगा लेकिन, इसके लिए आपको इस प्लान को ऑनलाइन लेना पड़ेगा। साथ यूजर्स को 12PM से 6AM तक अनलिमिटेड 4G डाटा मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea ने दिया हिंट, बढ़ने वाली है Recharge Plans की कीमत
ओटीटी का भी मिलेगा भरपूर लाभ
अलग से ग्राहकों को 12 माह के लिए Sun NXT Premium subscription मिलेगा। इसमें यूजर्स फिल्में, टीवी, शो और म्यूजिक वीडियो को अलग-अलग भाषा में देख पाएंगे। इस सर्विस को एक बारे में दो स्क्रीन पर एक्सेस किया जा सकता है। इसका मतलब ग्राहक एक बारे में मोबाइल फोन और एक टीवी में कंटेंट को देख सकते है। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea 5G सर्विस हुई लॉन्च, क्या आपको मिली?
इतना ही नहीं इस रिचार्ज में वीआई मूवी और टीवी ऐप के लिए VIP एक्सेस मिलेगा। वहीं, आपको जानकार खुशी होगी Vi ऐप में Hungama music स्ट्रीमिंग, Sony LIV, Zee5 Premium मूवी और TV shows और कुछ गेम को भी प्ले कर पाएंगे। इसके साथ ही अगर मोबाइल डाटा बचता है तो वह अगले माह 200GB डाटा रोलओवर के तौर पर मिलेगा।