Vodafone Idea (Vi) ने कुछ समय पहले अपने फेस्टिव ऑफर को पेश कर कंपनी के तीन प्रीपेड प्लान पर 75GB तक डाटा देने की घोषणा की थी। हालांकि, यह ऑफर 31 अक्टूबर, 2022 तक ही वैध था। लेकिन, अब बिना किसी लास्ट डेट के साथ इस ऑफर को फिर वापस पेश कर दिया गया है। अगर आप भी वोडाफोन आइडिया यूजर्स हैं और फ्री में 75GB तक डाटा लेना चाहते हैं तो आप 1449 रुपये, 2899 रुपये और 3099 रुपये के प्लान में से किसी एक को सिलेक्ट कर सकते हैं। आइए आगे आपको इस ऑफर की पूरी डिटेल देते हैं।
इन प्लान पर मिल रहा ऑफर
वोडाफोन आइडिया के तीन प्रीपेड प्लान पर यह ऑफर चुपके से पेश किए। अगर यूजर्स इन प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं तो उन्हें बोनस डाटा के तौर पर 75GB तक डाटा दिया जाएगा। कंपनी 1449 रुपये के प्लान के साथ 50GB बोनस डाटा दे रही वहीं, 2899 रुपये और 3099 रुपये के प्लान के साथ 75GB बोनस डाटा मिल रहा है। यह उन ग्राहकों के लिए रिचार्ज करने के लिए एक अच्छा ऑफर है जिनका डेली डाटा का ज्यादा यूज है। इसे भी पढ़ें: Vodafone-Idea 5G से पहले आए ये चार नए प्लान, कॉलिंग के साथ मिलेगा कभी न खत्म होने वाला डाटा
जानें किस प्लान पर क्या मिलेंगे बेनिफिट्स
1) Vi का 1449 रुपये वाला प्लान
Vi के 1449 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करं तो इसमें ग्राहकों को 50जीबी एक्स्ट्रा डाटा के अलावा डेली 1.5जीबी Data, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे। वहीं, रिचार्ज में 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ वीआई मूवी और टीवी वीआईपी एक्सेस भी मिल रहा है।
2) Vi का 2899 रुपये का प्लान
इस रिचार्ज में ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 1.5GB और 100 एसएमएस के साथ 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, प्लान में 75GB एडिशनल डाटा ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं इसमें वीआई हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स और वीआई मूवीज और टीवी वीआईपी एक्सेस मिलेगा। इसे भी पढ़ें: 5G से पहले Vodafone Idea ग्राहकों को मिला बड़ा झटका, इस सस्ते रिचार्ज में अब कम मिलेगी वैलिडिटी
3) Vi का 3099 रुपये का प्लान
अगर आपको लंबी वैधता वाले प्लान की तलाश है तो वोडाफोन आइडिया का 3099 रुपये वाला रिचार्ज आपके लिए बेस्ट है। इसमें यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB डेली डाटा, रोजाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। वहीं, रिचार्ज में 75GB एक्स्ट्रा डाटा के साथ वीआई हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स, वीआई मूवीज और टीवी वीआईपी, एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल और 75GB बोनस डेटा मिलता है।