Hrithik Roshan और Saif Ali Khan की ‘विक्रम वेधा’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 19 हफ्ते बीत गए हैं। वहीं, दूसरी ओर वरुण धवन की Bhediya भी थिएटर्स में 11 हफ्ते पहले ही रिलीज की गई थी। लेकिन, अभी तक इन दोनों ही फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज नहीं किया गया है। इस बात से इन फिल्मों के फैन्स काफी नाराज हैं। ऐसे में उनके मन में सवाल उठा रहा है कि आखिर इतना समय बीतने के बाद भी फिल्मों की डिजिटल रिलीज क्यूं नहीं हुई है। आइए आगे आपके इस आर्टिकल में इस बात की जानकारी देते हैं कि आखिर इन बॉलीवुड फिल्मों के ऑनलाइन रिलीज में कहां पेंच फंसा हुआ है।
Jio के नए ऐप पर रिलीज होगी ‘विक्रम वेधा’ और ‘भेड़िया’ फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा नहीं है कि दोनों ही फिल्में ओटीटी पर रिलीज नहीं होंगी। दरअसल, ‘बॉलीवुड हंगामा’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों ही फिल्मों की ओटीटी रिलीज में इस कारण देरी हो रही है कि ये दोनों ही Reliance Jio के एक नए ऐप पर स्ट्रीम होंगी। इसे भी पढ़ें: New OTT releases this week: देखें इस हफ्ते रिलीज होने वाली शानदार सीरीज व फिल्में
बताया जा रहा है कि ‘इस नए ओटीटी ऐप को लॉन्च करने की तैयारियां चल रही हैं। वहीं, जल्द ही इस ऐप को लॉन्च कर दर्शकों के लिए इस प्लेटफॉर्म पर ‘विक्रम वेधा’ और ‘भेड़िया’ जैसी और भी कई बड़ी फिल्मों को रिलीज किया जाएगा।
वहीं, कुछ का तो मानना है कि जियो के अपकमिंग ओटीटी ऐप पर कुछ ऐसी फिल्में रिलीज करने की भी तैयारी है, जो सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होंगी और ऐप पर ऑरिजनल फिल्म के तौर पर स्ट्रीम होंगी जैसा कि नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार आदि ओटीटी ऐप पर भी होता है। इसे भी पढ़ें: ‘द फैमिली मैन 3’ फैन्स को झटका, मनोज बाजपेयी ने बताई थी Gulmohar की रिलीज डेट
इसके अलावा बताया गया है कि जियो के इस नए ओटीटी ऐप पर रिलीज हो रही नई फिल्मों की लिस्ट जल्द ही ऑफिशियल तौर पर सामने आएगी। वहीं, इस लिस्ट मनें ‘विक्रम वेधा’ और ‘भेड़िया’ का भी नाम होगा।