Apple iPhone प्रीमियम स्मार्टफोन आमतौर पर अपनी बेहतर बिल्ड क्वालिटी और सिक्योर मोबाइल एक्सपीरियंस के लिए जाने जाते हैं। आईफोन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। आइफोन हमेशा से ही सुर्खियों में बने रहते हैं। आइफोन का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जिससे इस प्रीमियम स्मार्टफोन की बिल्ड क्वालिटी का पता चलता है। इस वायरल वीडियो में iPhone 11 pro ने एक यूक्रेनी सैनिक को मौजुदा रूस युद्ध में गोली लगने से बचाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों का कहना है कि जब आपके पास iPhone हो तो बुलेटप्रूफ़ जैकेट की ज़रूरत नहीं है।
iPhone 11 Pro ने बचाई सैनिक की जान
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Reddit पर शेयर हो रहे वीडियो में कथित तौर पर एक यूक्रेन का सैनिक अपने बैकपैक से अपना iPhone 11 Pro निकालता हो जो गोली लगने से डैमैज हो जाता है। इस वीडियो में गोली लगने से डैमेज फ़ोन को साफ़ साफ़ देखा जा सकता है, जिसमें गोली धंसी हुई है। यह गोली आइफ़ोन में फँस जाती है जिससे जवान को किसी तरह का नुक़सान नहीं होता है। अगर यह गोली फ़ोन पर नहीं लगती तो शायद इस सैनिक की मौत हो जाती।
जब से यह वीडियो Reddit पर शेयर किया गया है इसे 3000 से ज़्यादा अपवोट्स मिले हैं। इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट और जोक्स कर रहे हैं। एक यूजर्स ने ऐसा ही मजेदार कमेंट करते हुए लिखा है कि एप्पल आपको डक्टर से दूर लगता है। वहीं एक अन्य यूजर कमेंट में लिखा है कि क्यों न ब्लेटप्रूव जैकेट को आइफोन के मैटेरियल से बनाया जाए। यह भी पढ़ें : 11GB रैम वाला सस्ता और दमदार फोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
हालांकि यह घटना किसी चमत्कार की तरह लगती है। अगर यह वीडियो सच है तो 91 मोबाइल्स पूरी ईमानदारी के साथ सैनिक के सुरक्षित और स्वस्थ्य होने की कामना करता है। सैनिक और सैनिक के परिवार वालों की ओर से iPhone के निर्माताओं को धन्यवाद व्यक्त करते हैं जिसने विषम परिस्थिति में सैनिक की जान बचाई है।