इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने से कुछ ही दिनों में दुनियाभर में पॉपुलरैटी मिल जाती है। बस आपको सबसे हटके एक वीडियो बनाना है जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करे। कुछ ऐसा ही इस बार हुआ है। लेकिन, जिसका वीडियो इस बार इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है उसे इस बात की खबर भी नहीं होगी। दरअसल, बॉलीवुड गाने पर डांस कर रहे एक चरवाहे के डांस वीडियो से इंटरनेट पर सुनामी ला दी है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल Oosm द्वारा पोस्ट किया गया है, जिसमें दो शख्स डांस कर रहे हैं और उनके पीछे दर्जनों भेड़ों साथ चल रही हैं।
यूजर्स को खूब आ रहा पसंद
शख्स डांस मूव्स और अनोखे अंदाज में परफॉर्मेंस भी कर रहा है, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह गाना बॉलीवुड फिल्म एक्टर अजय देवगन और संजय दत्त की ‘हम किसी से कम नहीं’ का है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर 600 से ज्यादा लाइक्स के साथ इंस्टाग्राम पर 10,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
देखें वीडियो
वीडियो पर कई यूजर द्वारा कमेंट भी किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सचमुच दोस्त यह वीडियो कमाल का है। मुझे जल्द किसी का वीडियो लाइक नहीं करता लेकिन मैंने आपका वीडियो लाइक किया है। आपके डांस मूव्स बहुत अच्छे हैं.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही अच्छा वीडियो है।’ भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।