वीवो ने पिछले कुछ दिनों में टेक बाजार में कई स्मार्टफोन पेश किए हैं। कंपनी ने अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपनी वाई सीरीज़ को बढ़ाते हुए अलग-अलग तारीखों पर वीवो वाई95 और वीवो वाई93 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन काफी हद तक लुक और डिजाईन में एक जैसे हैं। सबसे बड़ी खासियत है कि वाई95 व वाई93 दोनों ही फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर रन करते हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि वीवो अपनी वाई सीरीज़ में एक और नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है और वीवो का यह नया स्मार्टफोन भी स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट से ही लैस होगा।
दरअसल चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर वीवो के एक नए स्मार्टफोन को देखा गया है। गीकबेंच पर वीवो के इस फोन को नाम तो नहीं बताया गया है लेकिन इसे वीवो 1817 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग 17 नवंबर की है। पिछले दिनों लॉन्च हुए वीवो वाई93 को इसी वेबसाइट पर वीवो 1818 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं वेबसाइट पर लिस्ट यह लेटेस्ट फोन वाई93 को ही दूसरा वेरिएंट हो सकता है।
वीवो 1817 मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गीकबेंच के अनुसार यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित होगा। लिस्टिंग के मुताबिक वीवो का यह नया फोन 2जीबी रैम मैमोरी के साथ बाजार में कदम रखेगा तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 1.96गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आॅक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं इस बात की प्रबल उम्मीद की जा रही है कि वीवो का यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर पेश किया जाएगा।
28 नवंबर को लॉन्च होगा रियलमी यू1, यह होगा देश का पहला हेलीयो पी70 चिपसेट वाला फोन
गीकबेंच की इस लिस्टिंग में वीवो के फोन को सिंगल-कोर में जहां 879 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में वीवो 1817 को 3261 स्कोर प्राप्त हुआ है। वीवो की ओर से हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन से जुड़ी कोई भी जानकारी आॅफिशियल नहीं की गई है लेकिन रैम मैमोरी देखने हुए कहा जा सकता है कि वीवो अपने इस फोन को सस्ते बजट में उतारेगी। वहीं पिछले दिनों लॉन्च हुए वीवो स्मार्टफोन को देखते हुए इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता है कि वीवो का आगामी फोन डुअल रियर कैमरा से लैस होगा।