चीनी कंपनी VIVO ने साल 2014 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। इस साल कंपनी इंडिया में अपने 5 साल पूरे कर रही है। इस 5 साल के दौरान VIVO ने विभिन्न बजट में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिन्हें काफी पंसद किया गया है। VIVO ने समय-समय पर भारत में अपनी एडवांस तकनीक का प्रदर्शन भी किया है और पॉप-अप कैमरा, इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल पॉप-अप और पंच-होल डिसप्ले भी शामिल है। VIVO की ओर से 5 सफल साल गुजरने की खुशी में सेलिब्रेट किया जा रहा है और अपने फैन्स के साथ यह खुशी शेयर करते हुए कंपनी ने सेल का आयोजन किया है।
यह है ऑफर
अपनी सालगिह के मौके पर वीवो ने Vivo Z1x का नया वेरिएंट भी भारत में लॉन्च किया है। यह वेरिएंट 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस नए फोन वेरिएंट को 15,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो Vivo Z1x के 6 जीबी रैम + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये तथा 6 जीबी रैम + 128 जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है। लेकिन सेल के दौरान फोन के 64 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 15,990 रुपये और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
5,000एमएएच बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरे से लैस Vivo का सस्ता स्मार्टफोन Vivo U10 इस सेल में और भी सस्ता मिल रहा है। फोन के 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन सेल के दौरान इस वेरिएंट को सिर्फ 9,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह 10,990 रुपये में लॉन्च हुआ Vivo U10 के 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट सेल के दौरान सिर्फ 9,990 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
एक्स्ट्रा बेनिफिट
डिस्काउंट के साथ ही Vivo शॉपिंग साइट अमेज़न, फ्लिपकार्ट पर वीवो डॉट कॉम से ब्रांड के स्मार्टफोंस की खरीद पर 1,000 रुपये का कैशबैक भी दे रही है। यदि उपभोक्ता फोन को खरीदते वक्त प्रीपेड भुगतान करते हैं तो फोन के मूल्य में अतिरिक्त डिस्काउंट भी प्राप्त होगा। Vivo Z1 Pro और Vivo Z1x की खरीद पर कंपनी 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है जो प्रीपेड पेमेंट के दौरान मिलेगा। इसी तरह Vivo U10 की खरीद पर प्रीपेड पेमेंट में 500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट प्राप्त होगा।
Vivo की ओर से Vivo V17 Pro तथा Vivo V15 Pro को खरीद पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। इसी तरह एक्सचेंज ऑफर के तहत Vivo S1 स्मार्टफोन खरीदने पर 700 रुपये का फायदा होगा। Vivo की ओर से एक्सचेंज ऑफर के तहत Vivo Y17, Vivo Y15 और Vivo Y12 स्मार्टफोन खरीदने पर 500 रुपये का अतिरिक्त फायदा दिया जा रहा है।
3,000 रुपये के हेडफोन भी फ्री
Vivo अपने फोन को कम कीमत पर बेच भी रही है और एक्सचेंज के तहत अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है। लेकिन इसके साथ ही वीवो एक्सचेंज ऑफर के तहत ब्लूटूथ हेडफोन भी फ्री में दे रही है। यानि पुराने फोन के बदले नया फोन खरीदने पर Vivo की ओर से फ्री हेडफोन भी दिया जा रहा है। Vivo V17 Pro तथा Vivo V15 Pro को एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर कंपनी की ओर से 2999 रुपये का ब्लूटूथ हेडफोन फ्री दिया जा रहा है और साथ ही 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।
इसी तरह Vivo V15 और Vivo S1 की खरीद पर कंपनी 1,999 रुपये की कीमत वाले हेडफोन और 700 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। एक्सचेंज ऑफर के तहत Vivo Y17, Vivo Y15 और Vivo Y12 स्मार्टफोन खरीदने पर 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ ही 999 रुपये की कीमत वाला हेडफोन भी प्राप्त होगा। बता दें कि आईसीआईसीआई तथा एचडीएफसी बैंक कस्टमर फोन खरीद पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पा सकेंगे। Vivo की यह सेल 30 नवंबर तक चलेगी।