Vivo ने इस साल अप्रैल में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ iQOO के अंदर Vivo iQOO स्मार्टफोन को पेश किया था। वहीं, पिछले महीने इस सीरीज़ को बढ़ाते हुए एक और नया डिवाइस Vivo iQOO Neo को लॉन्च किया था। इस हैंडसेट को कंपनी ने 6GB और 8GB रैम वेरिएंट में पेश किया था।
वहीं, अब यह फोन चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर 4जीबी रैम वेरिएंट के साथ लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन का कम कीमत में लॉन्च किए जाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इस लिस्टिंग में 6जीबी व 8जीबी रैम का जिक्र भी किया गया है।
अगर बात करें iQOO Neo की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें कंपनी ने 6.38-इंच की सुपर ऐमोलेड डिसप्ले दिया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (2340×1080 पिक्सल) है। वहीं, फोन में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है। इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके अलावा फोन में एआई असिस्टेंट के लिए अलग बटन है जो कि Vivo के Jovi असिस्टेंट के लिए है।
फोन के पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पिछले हिस्से पर 12-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 12-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4500एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 22.5 वॉट से लैस है। Vivo के अन्य स्मार्टफोन की तरह यह फनटच यूआई के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर कार्य करता है।
कीमत
अगर बात करें iQOO Neo की कीमत की तो इसके 6GB+64GB वेरिएंट को 1798.00 yuan (लगभग 18,030 रुपए), 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 1998.00 yuan (लगभग 20,035 रुपए), 8GB+64GB स्टोरेज वेरिंट को 2098.00 yuan (लगभग 21,038 रुपए) और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 2298.00 yuan (लगभग 23,043 रुपए) की कीमत में पेश किया है।