iQOO ब्रांड Vivo से ही निकला है जो बजट स्मार्टफोंस से लेकर हाईएंड फ्लैगशिप फोन भी बना रहा है। यूं तो आईक्यू अब वीवो से अलग है लेकिन अभी भी इस ब्रांड के फोंस का मॉडल नंबर ‘वीवो’ से ही शुरू होता है। ऐसा ही एक आईक्यू फोन सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हुआ है जहां लॉन्च से पहले ही इसकी कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है। बताया गया है कि यह आईक्यू फोन iQOO Z3 नाम के साथ टेक मार्केट में एंट्री लेगा।
iQOO Z3 स्मार्टफोन को 3सी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है जहां फोन Vivo V2073A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के फोन के नाम से तो पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन मीडिया में चर्चा है कि यह फोन आईक्यू ज़ेड3 है। सर्टिफिकेशन के अनुसार iQOO Z3 में बड़ी बैटरी दी जाएगी जो 55वॉट रेपिड चार्ज तकनीक से लैस होगी।
iQOO Z3
आईक्यू के इस आगामी स्मार्टफोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स का जिक्र करें तो लीक के अनुसार यह फोन 144हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन एंडरॉयड 11 पर बना होगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का डायमनसिटी 1200 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। वहीं लीक में बताया गया है कि फोटोग्राफी के लिए यह फोन 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स589 चिपसेट सपोर्ट करेगा। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन के लिए अभी इंतजार करना होगा।
iQOO Z1x 5G
पिछले साल लॉन्च हुए आईक्यू ज़ेड1एक्स की बात करें तो इसमें 6.57-इंच (2408 × 1080 पिक्सल) फुल एचडी+ LCD डिसप्ले दिया गया है। साथ ही फोन में 20:9 आसपेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट है। साथ ही फोन में ऑक्टा कोर (1 x 2.4GHz + 1 x 2.2GHz + 6 x 1.8GHz Kryo 475 CPUs) स्नैपड्रैगन 765G 7nm EUV मोबाइल प्लेटफॉर्म एड्रिनो 620 GPU से लैस है। इसके अलावा फोन में 6GB रैम के साथ 64GB / 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB / 256GB स्टोरेज ऑप्शन है। यह भी पढ़ें : ओपो का शानदार दॉंव, पावरफुल OPPO F19 Pro और OPPO F19 Pro Plus 5G फोन इंडिया में लॉन्च
फोटोग्राफी के लिए iQOO Z1x 5G फोन में कुल 4 कैमरा दिए गए हैं, जिसमें से ट्रिपल कैमरा सेटअप बैक में और फ्रंट में सिंगल कैमरा है। अगर बात करें फोन के रियर कैमरा सेटअप की तो इसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 48MP प्राइमरी कैमरा एलईडी फ्लैश, EIS, 2MP मैक्रो और f/2.4 अपर्चर 2MP डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है।
फोन एंडरॉयड 10 के साथ iQOO UI 1.0 पर कार्य करता है। वहीं, फोन डुअल सिम से लैस है। इतना ही नहीं डिवाइस साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ पेश किया गया है। वहीं, इस हैंडसेट पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है। साथ ही फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए इसमें 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/GLONASS, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है।