अब जियो दे रहा है 168जीबी डाटा मुफ्त, जानें कैसे

सात महीने लगातार मुफ्त में 4जी सर्विस देने के बाद जियो की भले ही अब अपनी सेवाएं पेड कर दी गई हों लेकिन अब एक बार फिर से जियो उपभोक्ता फ्री में 4जी डाटा पा सकते हैं। वहीं 1जीबी या 2जीबी नहीं बल्कि 168जीबी तक का डाटा मुफ्त पाया जा सकता है। इसके लिए जियो ने वीवो के साथ मिलकर ​वीवो जियो क्रिकेट मेनिया की शुरुआत की है। जहां आप अपनी पसंदीदा जियो टीम को सपोर्ट कर मुफ्त डाटा पा सकते हैं।

हालांकि इस डाटा को पाने के लिए कुछ नियम और शर्तें हैं जिन्हें आपको समझना जरूरी है। इसके लिए
1. आपको वीवो जियो आईपीएल किक्रेट मेनिया में भाग लेना होगा।
2. वहीं आपके पास वीवो फोन और जियो सिम होना भी जरूरी है।
3. अब अपने पसंदीदा वीवो टीम का चुनाव करें और अपने फोन में उपलब्ध जियो नंबर से 59009 पर एसएमएस करें।
4. एसएमएस की तरीका है आपको अपने फोन पर वीजे लिखकर स्पेस देना है और उसके बाद अपनी पसंदीदा टीम का कोड लिखकर 59009 पर भेजें। इस तरह से VJ to 59009. यदि आपकी पसंदीदा टीम मुंबई इंडियन है तो VJ MI and send 59009

जानें कैसे लें एयरटेल का 30जीबी फ्री डाटा

अब आपकी पसंदीदा टीम जब भी जीतेगी आपको फ्री में अतिरिक्त डाटा मिलेगा। वहीं खास बात यह है कि टीम जैसे जैसे आगे बढ़ते जाएगी वैसे—वैसे आपका डाटा भी बढ़ेगा।

इन 20 सवालों में जानें जियो से जुड़े हर जवाब

यदि आपकी पसंदीदा टीम लीग मैच में जीत हासिल करती है तो आपको 3जीबी ​अतिरिक्त डाटा मिलेगा। इस तरह मैच ड्रा होने पर 2जीबी और हार जाने पर 1जीबी डाटा। वहीं क्वालिफायर में चली जाती है है तो आपका पूरा डाटा दोगूना कर दिया जाएगा। इसके साथ ही यदि फाइनल में जाने पर तीन गुणा और आईपीएल सीजन जीतने पर 4 गुणा डाटा कर दिया जाएगा।

इस तरह आप पूरे आईपीएल मैच के दौरान 168जीबी तक जियो 4जी डाटा मुफ्त में पा कर सकते हैं। हालांकि आपकी टीम हार भी जाती है तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यहां आपकी जेब से कुछ नहीं जा रहा और हारने पर भी लीग मैच के दौरान आप अच्छा खास डाटा मुफ्त में पा सकते हैं। जियो का कहना है कि इस डाटा को आपके अलगे 10 रिचार्ज में दिया जाएगा।