टेक कंपनी Vivo ने हाल ही में जानकारी दी थी कि कंपनी आने वाली 10 मार्च को अपनी ‘नेक्स सीरीज़’ में विस्तार करेगी और सीरीज़ का अगला स्मार्टफोन Vivo NEX 3s 5G नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस दिन वीवो अपनी होम मार्केट यानि चीन में ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच से नेक्स 3एस 5जी टेक मंच पर दस्तक देगा। वहीं अब लॉन्च से चार दिन पहले वीवो ने आधिकारिक तौर पर NEX 3s 5G की फोटो को शेयर करने के साथ ही फोन में मौजूद चिपसेट की जानकारी भी दे दी है।
Vivo ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें Vivo NEX 3s 5G को दिखाया गया है। सबसे पहले फोन के डिजाईन की बात करें तो वीडियो में नेक्स 3एस के रियर पैनल पर दिखाया गया है। फोन के बैक पर बीच में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो गोलाकार है। इस सर्किल के भीतर तीन कैमरा सेंसर नज़र आ रहे हैं। तीनों कैमरा सेंसर्स के बीच में फ्लैश लाईट भी मौजूद है। गौरतलब है कि वीडियो में नेक्स 3एस 5जी को ब्लू रंग में दिखाया गया है।
Vivo NEX 3s 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की पुष्टि इस वीडियो के जरिये हो गई है। वहीं साथ ही वीडियो में यह खुलासा भी हो गया है कि वीवो नेक्स 3एस को क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। इस चिपसेट के साथ ही फोन में एक्स55 मोबाइल प्लेटफॉर्म भी देखने को मिलेगा जो इस डिवाईस को डुअल मोड 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराएगा। बता दें कि फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है तथा रियर पैनल पर नीचे की ओर Vivo की ब्रांडिंग लगी हुई है।
Vivo NEX 3s 5G
वीवो नेक्स 3एस 5जी की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन कुछ समय पहले चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर V1950A मॉडल नंबर वाले एक Vivo फोन को देखा गया था। कहा था कि कि यह हैंडसेट वीवो नेक्स 3एस 5जी होगा। लिस्टिंग में इस डिवाइस की कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई थीं। जानकारी के अनुसार, इस फोन में 6.89 इंच का अमोलेड डिसप्ले होगा। वहीं, फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दी जाएगी।
Vivo NEX 3s 5G को टेना पर दो स्टोरेज ऑप्शन में दिखाया गया था। फोन के एक वेरिएंट में जहां 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी वहीं दूसरे वेरिएंट में 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी देखने को मिल सकती है। लिस्टिंग की मानें तो नेक्स 3एस के रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर जहां 64 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है वहीं अन्य दो कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। सेल्फी के लिए Vivo NEX 3s 5G में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। बहरहाल फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए 10 मार्च का इंतजार किया जा रहा है।