साल 2019 में स्मार्टफोन्स के डिजाईन व स्पेसिफिकेशन्स में काफी बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। डिजाईन में जहां फोन एडवांस होने वाले हैं वहीं स्पेसिफिकेशन्स में ये फोन और भी पावरफुल व दमदार होंगे। स्मार्टफोन यूजर्स को नए साल में लॉन्च होने वाले फोंस से एक और बड़ी उम्मीद है, जो है 5जी सपोर्ट। अनेंको कंपनियां अपने स्मार्टफोंस में 5जी सपोर्ट लाने का दावा कर चुकी है। स्मार्टफोन ब्रांड्स में सबसे पहले 5जी फोन बाजार में लाने की होड़ मची हुई है। लेकिन लगता है कि वीवो कंपनी इस दौड़ में अव्वल आएगी। कल ही चीन में आयोजित एक ईवेंट में वीवो का 5जी सपोर्ट वाला फोन वीवो नेक्स 5जी सार्वजनिक तौर पर सामने आ गया है।
एप्पल फिर रचेगा इतिहास, ला रहा है दोनों तरफ मुड़ने वाला फोल्डेबल फोन
चीन में शिनुआ न्यूज़ एजेंसी मीडिया कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया था। इस कॉफ्रेंस में कई टेक कंपनियां अपनी तकनीक और डिवाईसेज का प्रदर्शन कर रही थी और इन कॉफ्रेंस में वीवो के 5जी सपोर्ट वाले स्मार्टफोन वीवो नेक्स 5जी को भी एक स्टॉल पर प्रदर्शित किया गया था। रोचक बात यह है कि वीवो नेक्स 5जी का प्रदर्शन स्वयं वीवो की ओर से नहीं बल्कि चिपसेट बनाने वाली दिग्गज कंपनी क्वालकॉम द्वारा किया था।
क्वालकॉम ने इस कॉफ्रेंस में अपनी टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया था। 5जी सपोर्ट और 5जी इंटरनेट कनेक्टिविटी को दिखाने के लिए कंपनी ने वीवो के नेक्स 5जी फोन को चुना तथा इस फोन को ही 5जी फोन के रूप में इस कॉफ्रेंस में पेश किया। वीवो नेक्स 5जी को प्रदर्शित करते हुए क्वालकॉम ने यह भी साफ कर दिया है कि वीवो का यह फोन एक्स50 एलईटी मॉडम सपोर्ट करेगा। इस मॉडम के चलते ही वीवो का यह फोन 5जी कनेक्टिविटी इनेबल होगा।
वीवो नेक्स 5जी फोन क्वालकॉम के सबसे लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर रन करेगा। बता दें कि कुछ समय पहले वीवो ने कहा था कि साल 2020 तक कंपनी 5जी स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बड़े स्तर पर करना शुरू कर देगी। बड़े स्तर पर प्रोडक्शन के साथ कॉस्ट में भी कमी आती है ऐसे में आशा कर सकते हैं कि 2020 तक 5जी फोन कम कीमत में भी उपलब्ध होंगे। वहीं ने वीवो इंडिया के ब्रांड स्ट्रेटजी डायरेक्टर निपुण मार्या भी यह कह चुके है कि कंपनी 5जी फोन पर काफी काम कर चुकी है और भारत में भी बेहद जल्द 5जी फोन ला देगी।