Vivo S1 स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल अगस्त 2019 को लॉन्च किया था। डिवाइस तीन वेरिएंट-4GB + 128GB, 6GB + 64GB और 6GB + 128GB स्टोरेज में पेश किया था। वहीं, अब 91mobiles को रिटेल सोर्स द्वारा एक्सक्लूसिव जानकारी सामने आई है कि Vivo S1 6GB + 64GB मॉडल को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। इस डिवाइस की कीमत में कुछ समय पहले ही कटौती की गई थी।
हालांकि, स्टॉक रहने तक Vivo S1 6GB + 64GB मॉडल की बिक्री की जाएगी। इसके बाद मार्केट में Vivo S1 4GB + 128GB और 6GB + 128GB मॉडल को क्रमश: 16,990 रुपए और 18,990 रुपए में बेचा जाएगा। इसे भी पढ़ें: ऑफलाइन बाजार में Vivo ने Samsung को पीछे छोड़ा: GfK
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 6.38-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। कंपनी ने इसे 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है। वहीं, लॉन्च के समय यह फोन विश्व का पहला फोन है था जो कि मीडियाटेक हेलियो पी65 चिपसेट पर पेश किया गया था और फोन में 2.0 गीगाहट्र्ज् का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
फोटोग्राफी के लिए वीवो एस1 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। बैक में एफ/ 1.78 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला वाइड-एंगल लेंस वाला 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसे भी पढ़ें: Vivo Y50 और Y70 जल्द हो सकते हैं पेश, IMEI डाटाबेस से सामने आई जानकारी
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस फोन में डुअल सिम के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी ओटीजी और जीपीएस हैं। वहीं, पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित यह फोन कलर ओएस पर काम करता है।