चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने अपनी नई ‘एस’ सीरीज़ के अंदर स्मार्टफोन एस1 को लॉन्च कर दिया है। डिवाइस को कंपनी ने अपनी घरेलू मार्केट में पेश किया है। हालांकि, 91मोबाइल्स ने सबसे पहले एस1 को लेकर एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द पेश करने वाली है।
फिलहाल कंपनी ने इस डिवाइस की भारतीय उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, हमें मिली जानकारी के अनुसार एस1 का प्राइस बेहद ही अग्रेसिव होगा। भारत में इस फोन को 15,000 से नीचे के बजट में पेश किया जाएगा और यह ऑनलाइन एक्सक्लूसिव हो सकता है। इसे भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: 2019 में वीवो कर रहा है बड़ा प्लान, वाई3, वाई5, एस1 और आईक्यू सहित कई नए डिवाइस होंगे लॉन्च
कीमत और उपलब्धता
वीवो ने चीन की ऑफिशियल साइट पर एस1 को लिस्ट कर दिया है। स्मार्टफोन सेल के लिए 1 अप्रैल को सेल के लिए पेश किया जाएगा। वीवो एस1 आईस लेक ब्लू और पेट पिंक कलर ऑप्शन के साथ 2,298 युआन (लगभग 23,577 रुपए) में लॉन्च हुआ है। इसे भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: 2019 में वीवो कर रहा है बड़ा प्लान, वाई3, वाई5, एस1 और आईक्यू सहित कई नए डिवाइस होंगे लॉन्च
डिजाइन
अगर बात करें डिजाइन की तो यह दिखने में बिल्कुल वीवो वी15 की तरह लग रहा है। डिवाइस में ट्रिपल कैमरा रियर में दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए पॉप-अप कैमरा मौजूद है। इतना ही नहीं फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसे भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: अब ऑनलाइन में रियलमी और शाओमी से टक्कर लेने आ रहा है वीवो एस1
वीवो एस1 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो एस1 में नॉच-लैस 6.53-इंच आईपीएस एलसीडी पैनल फुल एचडी+ रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। एस1 में स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.95 प्रतिशत और एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हेलियो पी70 प्रोसेसर के साथ 6जीबी रैम दी गई है। वहीं, फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे माक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर साइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एफ/1.7 अपर्चर 12-मेगापिक्सल का मेन सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर, वाइड-एंगल लेंस 8-मेगापिक्सल और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा 24.8-मेगापिक्सल का है।
वीवो एस1 के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, जिसे लेकर उम्मीद की जा रही है कि फो में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल-सिम सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी 2.0, जीपीएस और 3.5एमएम ऑडियो जैक है।
एस1 फनटच ओएस 9 बेस्ड एंडरॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसके अलावा फोन में अलग से एआई बटन दिया है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 3,940एमएएच की बैटरी मौजूद है जो कि 18 वॉट रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।