91मोबाइल्स पिछले हफ्ते Vivo S1 Pro स्मार्टफोन को लेकर कई एक्सक्लूसिव खबरें बता चुका है। कंपनी द्वारा घोषणा किए जाने से पहले ही हमनें न सिर्फ Vivo S1 Pro के इंडिया लॉन्च की जानकारी दी थी बल्कि साथ ही फोन के डिजाईन और इसकी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया था। Vivo अब बता चुका है कि एस1 प्रो स्मार्टफोन 4 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने हालांकि फोन की पूरी स्पेसिफिकेशन्स और वेरिएंट की जानकारी अभी भी नहीं दी है। लेकिन 91मोबाइल्स Vivo S1 Pro के वेरिएंट और उसकी कीमत का भी खुलासा कर चुका है। वहीं अब भारतीय बाजार में आने से पहले हमें Vivo S1 Pro की रियल ईमेज भी प्राप्त हो गई है। इस फोटो से फोन के बारे में कई बड़ी व अहम जानकारी प्राप्त हुई है।
Vivo की ओर से अभी तक मीडिया टीज़र में Vivo S1 Pro के बैक पैनल को ही दिखाया गया है। और इस वजह से फोन के फ्रंट पैनल को लेकर कन्फ्यूज़न बनी हुई है कि यह वॉटरड्रॉप नॉच वाला होगा या पंच होल सपोर्ट करेगा। लेकिन 91मोबाइल्स ने अब इस कन्फ्यूज़न को भी दूर कर दिया है। हमें मिली फोटो में यह साफ हो गया है कि वीवो एस1 प्रो को कंपनी द्वारा वॉटरड्रॉप नॉच पर लॉन्च किया गया जाएगा। Vivo S1 Pro में ‘यू’ शेप वाला वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है।
ऐसा होगा डिजाईन
Vivo S1 Pro के डिजाईन की बात करें फोन बेजल लेस वॉटरड्रॉप डिसप्ले पर लॉन्च होगा। फोन में राउंड ऐजेज़ कॉनर दिए गए हैं तथा डिसप्ले के दोनों साईड पैनल पूरी तरह से बेजल हैं। वहीं नीचे की ओर थोड़ा चौड़ा बॉडी पार्ट दिया गया है। Vivo S1 Pro डायमंड शेप वाले क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च होगा जो बैक पैनल पर बीच में दिया गया है। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट मौजूद है तथा रियर पैनल पर ही नीचे की ओर Vivo का लोगो लगा हुआ है। हमें मिली लाईव ईमेज में Vivo S1 Pro की मैन्यू डिसप्ले भी नज़र आ रही है। यहां Gaana, Amazon, Flipkart, PhonePe, Helo और Zee5 जैसी ऐप्स पहले से ही प्री लोडेड रहेगी।
Vivo S1 Pro
सबसे पहले तो आपको बता दें कि ऑनलाईन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी Vivo S1 Pro का प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है जिससे यह पुख्ता हो गया है कि यह डिवाईस अमेज़न पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। अमेज़न लिस्टिंग में यह खुलासा कर दिया गया है कि Vivo S1 Pro स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा मौजूद होगा, जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया जाएगा।
Exclusive : जनवरी में भारत में लॉन्च होगा पॉप-अप कैमरे वाला OPPO F15, लुक होगी डिफरेंट
फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo S1 Pro में आपको 6.38-इंच की फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले देखने को मिलेगी। बता दें कि यह स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी। Vivo S1 Pro एंडरॉयड 9 पाई पर कार्य करता है वहीं उम्मीद है कि भारत में यह फनटच 10 पर लॉन्च होगा। फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिया जाएगा।
Vivo S1 Pro इंडिया में 8 जीबी की रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च होगा। वहीं इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता है कि कंपनी इस डिवाईस को एक से ज्यादा वेरिएंट में बाजार में उतार सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर मौजूद क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.78 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा जिसकेे साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तथा अन्य दो सेंसर 2 मेगापिक्सल के दिए जाएंगे।
Jio ला सकता है Jio Phone Lite, कीमत होगी 400 रुपये से कम- सोर्स
Vivo S1 Pro डुअल सिम फोन होगा जो 4जी वोएलटीई फीचर के साथ लॉन्च होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस डिवाईस में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाल 4500एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी। कीमत की बात करें में हमें मिली जानकारी के मुताबिक Vivo S1 Pro इंडियन मार्केट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा और इस फोन की कीमत 19,990 रुपये की होगी।