91मोबाइल्स ने कल ही एक्सक्लूसिव खबर छापते हुए बताया था कि टेक कंपनी वीवो भारत में जल्द ही अपनी ‘एस सीरीज़’ का नया डिवाईस Vivo S1 Pro लॉन्च करने वाली है। अपनी रिपोर्ट में हमने बताया था कि यह स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। वहीं आज 91मोबाइल्स की खबर पर पुख्ता की मुहर लगाते हुए Vivo ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। वीवो ने बता दिया है कि आने वाली 4 जनवरी को Vivo S1 Pro स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। फोन की लॉन्च डेट के साथ ही Vivo ने एस1 प्रो स्मार्टफोन की फोटो भी ऑफिशियल कर दी है।
Vivo India ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये Vivo S1 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है। Vivo ने ट्वीटर हैडर अपडेट करते हुए खुलासा किया है कि Vivo S1 Pro जनवरी की 4 तारीख को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। इस फोटो में Vivo S1 Pro स्मार्टफोन को बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के हाथ में दिखाया गया है। फोटो में फोन का बैक पैनल नज़र आ रहा है जिससे साफ हो गया है कि Vivo S1 Pro इंडिया में भी डायमंड शेप वाले क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च होगा।
Vivo S1 Pro
सबसे पहले तो आपको बता दें कि ऑनलाईन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी Vivo S1 Pro का प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है जिससे यह पुख्ता हो गया है कि यह डिवाईस अमेज़न पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा। अमेज़न लिस्टिंग में यह खुलासा कर दिया गया है कि Vivo S1 Pro स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। वहीं फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा मौजूद होगा, जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Vivo, Realme, Oppo और Samsung फोन अब नहीं होंगे ऑनलाइन एक्सक्लूसिव
फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo S1 Pro में आपको 6.38-इंच की फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले देखने को मिलेगी। बता दें कि यह स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी। Vivo S1 Pro एंडरॉयड 9 पाई पर कार्य करता है वहीं उम्मीद है कि भारत में यह फनटच 10 पर लॉन्च होगा। फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिया जाएगा।
Vivo S1 Pro इंडिया में 8 जीबी की रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च होगा। वहीं इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता है कि कंपनी इस डिवाईस को एक से ज्यादा वेरिएंट में बाजार में उतार सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर मौजूद क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.78 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा जिसकेे साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तथा अन्य दो सेंसर 2 मेगापिक्सल के दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें : सिर्फ 14,990 रुपये में लॉन्च हुआ 6GB RAM वाला OPPO A5 2020, फोन में है 5000mAh बैटरी और क्वॉड रियर कैमरा
Vivo S1 Pro डुअल सिम फोन होगा जो 4जी वोएलटीई फीचर के साथ लॉन्च होगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस डिवाईस में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाल 4500एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी। कीमत की बात करें में हमें मिली जानकारी के मुताबिक Vivo S1 Pro को 19,990 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया जाएगा।