91मोबाइल्स ने हाल ही में एक्सक्लूसिव तौर पर भारत में Vivo S1 की लॉन्चिंग की जानकारी दी थी। इसके अलावा फोन की लॉन्च डेट और कीमत को लेकर भी हम अपने पाठकों को एक्सक्लूसिव तौर पर जानकारी दे चुके हैं। वहीं, अब कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर Vivo S सीरीजी की लॉन्च डेट की पुष्टी कर दी है।
कंपनी ने मीडिया इनवाइट जारी कर इस बात की घोषणा की है कि कंपनी अगले महीने 7 अगस्त को अपनी S सीरीज को पेश करेगी। हालांकि, इस मीडिया इनवाइट में जारी किए गए पोस्टर में फोन की स्पेसिफिकेशन्स और किसी प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
लेकिन, एस सीरीज के लिखे होने से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी S सीरीज के अंदर S1 और S1 Pro को पेश कर सकती है। बता दें कि कंपनी ने इंडोनेशिया में Vivo S1 को लॉन्च कर दिया है जो कि चीन में लॉन्च हुए Vivo S1 से काफी अलग है। यह डिवाइस मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर पर आधारित पहला फोन है। वहीं, डिवाइस अफोर्डेबल कैटगरी के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा और इन-डिसप्ले सेंसर के साथ आता है।
इस ऑफिशियल लॉन्च डेट से पहले कंपनी ने अपने वीवो इंडिया ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो टीजर जारी किया था, जिसमें एस सीरीज के आने की पक्की जानकारी सामने आई थी। हालांकि, हमें अभी तक S1 के बारे में ही जानकारी मिली है। लेकिन, हो सकता है कि कंपनी S1 के साथ ही S1 Pro को भी पेश कर दे।
Vivo S1 की भारतीय कीमत
इससे पहले हमारे सोर्स के अनुसार Vivo S1 को भारत में दो रैम व स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें कंपनी 6जीबी + 64जीबी और 6जीबी+ 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च करेगी। इसके शुरुआती मॉडल की कीमत 17,990 रुपए होगी। वहीं, दूसरी मॉडल की कीमत की जानकारी फिलहाल हमें नहीं मिली है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि फोन का दूसरा वेरिएंट 20,000 रुपए के आस-पास पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन 15 अगस्त को सेल के लिए उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें वीवो एस1 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसके ग्लोबल वेरिएंट में 6.38-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है। इसके साथ ही फोन मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम से लैस है। वहीं, फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में तीन कैमरे हैं। बैक में एफ/ 1.78 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला वाइड-एंगल लेंस वाला 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस हैं। वहीं, पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी है। साथ ही यह फोन एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है।